गाजियाबाद के 102 गांव हुए कोरोना संक्रमण मुक्त

– कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे में सरकारी तंत्र सफल

गाजियाबाद। जिला प्रशासन ने गुरुवार को कंटेनमेंट पॉलिसी की समीक्षा की। ऐसे में पाया कि ब्लॉक रजापुर के 22, ब्लॉक लोनी के 26, मुरादनगर के 39 एवं भोजपुर के 15 गांव कोरोना संक्रमण मुक्त हो गये हंै। इस प्रकार वर्तमान में जनपद के 102 गांव कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इन सभी ग्रामों में ग्रामवासियों से निगरानी समितियों एवं ग्राम प्रधान के माध्यम से लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि आवश्यकता होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें, ग्राम में दुकानों का खुलने का समय प्रतिदिन निर्धारित किया गया है, दुकानों पर सामान क्रय करते समय पहले वह अपने हाथों को साबुन से धोएं, सेनेटाईज्ड करें तथा क्रय करने वाले सामान को भी सही प्रकार से सेनेटाईज्ड करें, दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर निर्धारित दूरी के अंतराल पर बनायी गोल रिंग के अंदर ही लोग खड़े होकर दुकान से सामान क्रय करें, गांव मेंं लोगों की कोविड टेस्टिंग हेतु स्थान एवं आईसोलेशन स्थल चिन्ह्ति किया गया है, गांव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की टेस्टिंग चिन्हित स्थल पर ले जाकर करायी जा रही है, पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर उस व्यक्ति को अनिवार्य रूप से आईसोलेशन में रखा जाता है, नेगेटिव रिपोर्ट आने वाले व्यक्तियों को ही ग्राम में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। इसके साथ ही चिन्ह्ति स्वैच्छिक व्यक्ति ग्राम चौकीदार के साथ कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत ग्राम में लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल जैसे-मास्क लगाना, अपने हाथों को समय-समय पर साबुन से धोना, आवश्यकता होने पर ही अपने घरों से निकलना इत्यादि का पालन करा रहे हैं।