दवा का व्यापार, व्यापार नहीं जनसेवा भी: राजदेव त्यागी

-कोरोना काल में मोर्चे में डाटे रहें गाजियाबाद केमिस्ट एसोसिएशन के योद्धा
-कोरोना की लड़ाई में निडर होकर दवा व्यापारियों ने उपलब्ध कराई दवाई                                                                                               -गाजियाबाद केमिस्ट एसोसिएशन की वर्चुअल मीटिंग संपन्न

गाजियाबाद। कोरोना महामारी में हर कोई योद्धा है। सब अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभा रहे हैं, तो ऐसे लोग भी हैं जो निस्वार्थ भाव से सेवा में लगे हुए हैं। कोविड-19 वैश्विक महामारी का तांडव चरम सीमा पर है, जिससे दवा व्यापारी भी इस महामारी से अछूता नहीं रहा है। अपर इंडिया मेडिकोज, गुडलक मेडिकोज, रूप सर्जिकल, मेहता मेडिकोज, पियूष गर्ग और अन्य कई मेडिकल वालों के परिवार में दुखद घटना हुई है। इसके अलावा स्थानीय औषधि निरीक्षक अनुरोध कुमार के पिता का गुरुवार को निधन हो गया है। ऐसे में गाजियाबाद केमिस्ट एसोसिएशन की वर्चुअल मीटिंग संपन्न हुई। सर्वप्रथम समस्त पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना कि समस्त परिवारजनों को इस अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति दें एवं पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। साथ ही हमारे व्यापारियों के जो भी प्रिय जन उपचार में हैं, समस्त के लिए प्रार्थना है कि शीघ्र ही सकुशल अपने परिवार के साथ आएं। संस्था के अध्यक्ष राजदेव त्यागी एवं महामंत्री आर. पचौरी ने अपील की कि इस महाआपदा में कोई भी व्यापारी कालाबाजारी जैसे कार्यों से पूर्ण रूप से अलग रहे, क्योंकि कुछेक व्यापारी संपूर्ण समाज को बदनाम करने का कार्य कर देता है। जबकि सभी दवा व्यापारी अपनी व अपने परिवार की चिंता न कर पूर्ण लगन के साथ निडर होकर समस्त को दवा उपलब्ध करा रहे हैं। इस महामारी में कुछेक डॉक्टर भी अपनी व अपने परिवार की चिंता न कर अपने दायित्वों का निर्वाहन कर रहे हैं। उन्होंने डॉ. अरविंद डोगरा को बधाई दी। संस्था पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशासन कुछ नकली ग्राहक बनाकर बाजार में भेज रहे हैं और कुछ असामाजिक तत्व भी सक्रिय हैं जो कि व्यापारियों को बदनाम कर ब्लैकमेल करना चाहते हैं। इन सब बातों से सजग रहना है। साथ ही अपने व अपने परिवार का कोविड-19 से बचाव कर अपना व्यापार जनहित में जारी रखना है। राजदेवी त्यागी ने कहा कोरोना तो एक दिन चला जाएगा, लेकिन मानवता सदैव रहेगी। बता दें कि इस कोरोना वैश्विक महामारी में दवा व्यापारी भी एक ऐसा पवित्र कार्य रहा है, जो मानवता की सेवा में सदा से ही समर्पित रहा है। कोरोना त्रासदी ने दवा व्यापारियों के इस पवित्र कार्य की खूब अग्निपरीक्षा ली, लेकिन इस महामारी के समय में भी स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोग देवदूत बनकर लोगों की सेवा की है।