हिमालय तनिष्क निवासियों ने किया बिल्डर ऑफिस का घेराव

-बिल्डर की मनमानी, अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण को दे रहा बढ़ावा

गाजियाबाद। हिमालय तनिष्क राजनगर एक्सटेंशन में बिल्डर द्वारा रेजिडेंशियल जगह को कमर्शियल एरिया में मिला देने से सोसायटी के लोगों ने बिल्डर ऑफिस का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सोसायटी के लोगों ने बिल्डर की मनमानी के खिलाफ जिलाधिकारी से शिकायत की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बिल्डर सोसाइटी की सामने वाली बाउंड्री वाल को हटा कर अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण कर रहा है, सोसाइटी के टावर ए में अतिक्रमण करके वहा ग्रिल लगा दी है। निवासियों के आने-जाने का रास्ता बंद कर अवैध निर्माण कर रहा है। जिसकी शिकायत डीएम एवं जीडीए वीसी की जा चुकी है। रेजीडेन्टस की ओर से एओए की गठन के लिए बिल्डर, अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, सोसायटी रजिस्टर को पत्र लिखा जा चुका हैै। लेकिन आज तक इसका कोई जवाब नही मिला है। कुछ लोगों ने सोसायटी के लोगों को भ्रमित करने के लिए हिमालय तनिष्क अपार्टमेन्ट ओनर्स एशोसिएशन की जगह हिमालय तनिष्क वैलफेयर एशोसिएशन के नाम से पंजीकृत करा लिया है। जिसका आज तक कोई चुनाव नही हुआ है। सोसायटी की समस्या लोग परेशान है। हर सप्ताह लिफ्ट खराब हो जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लिफ्ट के मेंटीनेस व सेफ्टी में बिल्डर द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कॉमन एरिया की लाइट के लिए अलग-अलग सप्लाई सबमीटर, एसटीपी का विधुत सबमीटर, वाटर सप्लाई पम्प रूम, क्लब, पार्टी हाल के लिए विधुत सबमीटर अलग-अलग आज तक नही लगाया गया है। अपार्टमेंट में सुरक्षा व्यवस्था रामभरोसे है। सिक्योरिटी, साफ-सफाई, लाईट व्यवस्था, फाउण्टेन/फुवारा की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। पार्किंग में लगाए गये सीसीटीवी कैमरे की गुणवत्ता खराब है। जिसकी रिकार्डिंग देखने पर कोई पहचान नही हो सकती है। टॉवर के बाहरी हिसे में सीलन, प्लास्टर के गिरने और रिपेयर न होने के कारण हादसों का डर बना रहता है। प्रदर्शन के दौरान एसके सक्सैना, मनीषा, प्रिति शर्मा, शैलेन्द्र, विनोद शर्मा, नीरज गोयल, केबी सक्सैना, पीएन शर्मा, राघवेन्द्र पाण्डेय, अमित सागर, नीरज तिवारी, वंदना भारद्वाज, सुशील कुमार, सत्य प्रकाश गौर, सचिन कुमार, प्रवीन कुमार समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।