हाउस टैक्स वसूली: छुट्टी के दिन भी लगाए जाएंगे शिविर: डॉ नितिन गौड़

-कर वसूली बढ़ाकर निगम बढ़ाएगा अपनी आय
-नगर आयुक्त ने करदाताओं की सुविधा दृष्टिगत अवकाश में कैंप लगाने के दिये निर्देश

गाजियाबाद। नगर निगम टैक्स विभाग हाउस टैक्स की वसूली को बढ़ाकर निगम की आय को प्रभावित करने के लिए बेहतर प्रयास कर रहा है। जिसके क्रम में अवकाश के दिनों में कर वसूली के लिए कैंप लगाए जाएंगे। जिससे टैक्स की वसूली होगी और करदाताओं को भी सहूलियत रहेगी। मुख्य का निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा ने बताया कि समस्त जोनल कार्यालयों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर कर वसूली के कैंप लगाए जाएंगे और 10 प्रतिशत छूट के साथ सम्मानित करदाता अपना टैक्स जमा करा सकते हैं। जिसके लिए नगर निगम द्वारा करदाताओं से अपील की गई है कि वह 10 प्रतिशत छूट के साथ अपना हाउस टैक्स जमा कराएं।

नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा नगर निगम की आय को प्रभावित करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वह लाइसेंस शुल्क की वसूली, पार्किंग शुल्क, हाउस टैक्स व यूजर चार्जेस की वसूली में तेजी लाएं। ऐसे क्षेत्र जहां से हाउस टैक्स की कम वसूली हुई है। विशेष अभियान चलाते हुए कर वसूली को बढ़ाया जाए। लाइसेंस के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में जांच करते हुए लाइसेंस शुल्क की वसूली की जाए, इसके अलावा ऐसे बड़े प्रतिष्ठान जिन पर टैक्स बकाया है। जोनल स्तर से टीम भेजकर कार्यवाही कराई जाए और अधिक से अधिक कर वसूली बढ़ाने की योजना बनाने हेतु निर्देश जारी किए गए।

वरिष्ठ प्रभारी टैक्स विभाग अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि सिटी जोन अंतर्गत गुलमोहर अपार्टमेंट आरडब्लूए कार्यालय, शंकर डेरी के पास न्यू पंचवटी, रिचर हाइट ऑनर अपार्टमेंट 3 कैंप रविवार के दिन लगाए जाएंगे, मोहन नगर जोन अंतर्गत शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 चंद्रशेखर पार्क में रविवार के दिन कैंप लगाया जाएगा। कवि नगर जोन अंतर्गत संजय नगर सेक्टर-23 सिल्वर पार्क के अंदर, महागुणपुरम सोसाइटी मेहरौली में कैंप लगाया जाएगा। वसुंधरा जोन अंतर्गत गौर गैलेक्सी सेक्टर-5 वैशाली, पारसनाथ मैजिस्टिक वैभव खंड इंदिरापुरम में कैंप लगाया जाएगा। विजय नगर जोन अंतर्गत क्रॉसिंग रिपब्लिक में प्रोवीयू लबोनी क्रॉसिंग्स सिटी अपार्टमेंट में वसूली कैंप लगेगा। जोनल प्रभारियों के नेतृत्व में टारगेट निर्धारित करते हुए कैंप लगाए जाएंगे।

जिस पर समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी निरीक्षण किया जाएगा। जिससे कर वसूली में बढ़ोतरी होगी और निगम की आय प्रभावित होगी। मेयर एवं नगर आयुक्त ने करदाताओं की सहूलियत के लिए अवकाश के दिन जहां एक तरफ कैंप लगाने के लिए निर्देश जारी किए हैं। वहीं दूसरी और करदाताओं से भी अपील की गई है कि वह बकाया कर जमा करा कर शहर के विकास कार्यों में अपनी भागीदारीता सुनिश्चित करें। साथ ही अन्य अपने आसपास क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को भी अधिक से अधिक संख्या में कैंप पर पहुंचकर या ऑनलाइन प्रक्रिया से टैक्स जमा करने का कार्य पूर्ण करें।