ऑटो में सवारी बैठाकर दिन में करते थे रैकी और में रात में देते थे चोरी की वारदात को अंजाम

अंतरराज्यीय गिरोह के चार शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की बैट्री व ईसीएम बरामद

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में घर के बाहर खड़ी गाडिय़ों से बैटरी और इलैक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ईसीएम) चुराने वाला अंतरराज्यीय गिरोह के चार शातिर चोरों को कौशांबी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 9 ईसीएम, 9 बैट्री, तीन चाकू, 36 रुपए नगद, घटना में प्रयुक्त ऑटों बरामद किया गया। पकड़े गए चोरों के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के है, जो कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ऑटों में सवार होकर गली, मौहल्ला एवं घर के बाहर खड़ी गाडिय़ों की रैकी करते थे। एक साथी ऑटों चलाता था, अन्य तीन साथी सवारी बनकर ऑटों में पीछे बैठते थे। जिससे किसी को उन पर शक न हो। रैकी करने के बाद ऑटो लेकर चिन्हिंत स्थान पर पहुंच कर गाड़ी से बैट्री और उसका ईसीएम चोरी कर फरार हो जाते थे।

इंदिरापुरम थाने में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए सीओ इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कौशांबी थाना प्रभारी प्रभात कुमार दीक्षित, एसआई अमित सोनी, योगेन्द्र कुमार, योगेन्द्र सिंह, रीगल कुमार देशवाल की टीम ने ईडीएम बैरियर के पास कौशांबी से आसिफ पुत्र स्व: अख्तर निवासी नगीना बिजनौर, निखिल ग्रोवर पुत्र ललित ग्रोवर निवासी पांडवनगर दिल्ली, सूर्या पुत्र स्व: दौलत राम निवासी पांडव नगर दिल्ली एवं अली हसन पुत्र अजीम खां निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से चोरी करने के उपकरण प्लसा, पेचकस, हथोड़ी, गोटी पाना, चाबी, पाना रिंच, आरी के ब्लेड, तीन चाकू भी बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ दिल्ली में करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।

सीओ इंदिरापुरम ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह है। जो दिल्ली-एनसीआर में दिन के उजाले में सवारियों को बैठाकर गंतव्य तक पहुंचाने का काम करता है और रात के अंधेरे में उक्त ऑटों का इस्तेमाल चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए करता है। रात में चारों आरोपी ऑटो लेकर निकलते है और घर के बाहर खड़ी गाडिय़ों से ईसीएम व बैटरियां चुरा लेता था। मार्केट में ईसीएम की सामान्य कीमत 15 हजार रुपए से अधिक है। इसलिए यह गिरोह ईसीएम और बैट्री गाजीपुर दिल्ली में कबाड़ी अलीहसन को बेच देते थे। जो कि दिल्ली-एनसीआर में सौ से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है।