IIA meeting with SSP उद्यमियों ने कहा औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था हो पुख्ता

IIA meeting with SSP – उद्यमियों व औद्योगिक क्षेत्रों की सुरक्षा प्रथम धेय: अमित पाठक
-डीआईजी/एसएसपी ने एमएसएमई की समस्याओं व सुरक्षा के लिए गठित किए नोडल अधिकारी
-उद्यमियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आईआईए गाजियाबाद प्रतिनिधिमण्डल ने की बैठक

गाजियाबाद। औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए और उद्यमियों की शिकायतों को पुलिस गंभीरता से लें। सोमवार को इंडियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ( IIA ) गाजियाबाद चैप्टर के प्रतिनिधिमण्डल के साथ हुर्ई एसएसपी की बैठक में उद्यमियों ने यह बातें कहीं।

बैठक में डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने कहा कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर है। व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के लिए पुलिसधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं। हापुड़ रोड स्थित कार्यालय पर डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक के साथ बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने औद्योगिक समस्याओं के निस्तारण व सुरक्षा के परिपेक्ष्य में पुलिस प्रशासन व उद्यमियों की मासिक-त्रैमासिक संयुक्त बैठक किए जाने व नोडल अधिकारी की नियुक्ति किए जाने के साथ औद्योगिक क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने एवं मेरठ रोड पर स्थित उद्योग पर असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा और एमजी रोड पर जाम की समस्या इत्यादि बिन्दुओं को चर्चा की। IIA के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य जेपी कौशिक ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखना बेहद जरूरी है। जिन औद्योगिक क्षेत्रों में देर तक काम होता है, वहां पुलिस को भी रात में गस्त बढाना चाहिए। जिससे औद्योगिक में काम करने वाले कर्मचारी खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

यह भी पढ़े: आईआईए ने औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया

डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने उद्यमियों की समस्या को सुन तत्काल एमएसएमई औद्योगिक इकाईयों व उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल एवं सहायक नोडल अधिकारी के रूप में सीओ द्वितीय अविनाश कुमार को नियुक्त किया। इसके अलावा अपनी अध्यक्षता में त्रैमासिक बैठक करने के लिए आश्वस्त किया। मेरठ रोड पर स्थित उद्योग पर असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा किये जाने सम्बन्धित समस्या पर कार्यवाही के लिए संबधित थाना प्रभारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एमजी रोड पर जाम की समस्या के लिए आश्वासन दिया कि जल्द ही दौरा कर उसका समाधान कराया जाएगा। डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने कहा उद्यमियों व औद्योगिक क्षेत्रों की सुरक्षा हमारा प्रथम धेय है। बैठक में प्रदीप कुमार गुप्ता, (सचिव), अमित नागलिया, (को-चेयरमैन, एनवायरनमेंट व पीएनजी समिति), मनोज कुमार, (चैप्टर चेयरमैन), राकेश अनेजा, (सचिव), संजय गर्ग, (कोषाध्यक्ष), मयंक कौशिक, गुरुबख्श धमीजा (सदस्य) इत्यादि उपस्थित रहे।