आईआईए ने किया निशुल्क उद्यम पंजीकरण शिविर का आयोजन

गाजियाबाद। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) गाजियाबाद चैप्टर ने शुक्रवार को यूपीसीडा औद्योगिक क्षेत्र मसूरी-गुलावठी रोड हापुड़ में निशुल्क उद्यम पंजीकरण शिविर का आयोजन किया। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों हेतु उद्यम पंजीकरण शिविर प्रात: 10 से शाम 5 बजे तक लगाया गया। इस दौरान विभिन्न औद्योगिक इकाईयों ने अपना उद्यम पंजीकरण कराया। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य सुरेश कुमार, सदस्य अशोक वाष्र्णेय, गोपीचंद डोडवानी इत्यादि उपस्थित रहे। आईआईए गाजियाबाद चैप्टर के कार्यालय सहायक पुनीत कुमार ने विभिन्न उद्यमियों के उद्यम पंजीकरण किए। चैप्टर चेयरमैन मनोज कुमार ने अवगत कराया कि एमएसएमई मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार सभी मौजूदा भारतीय कंपनियां एवं उद्यम 31 मार्च 2021 को या उससे पूर्व उद्यम के रूप में फाइल और पंजीकरण करेंगे। उद्यम प्रमाण पत्र धारक द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के अलावा बैंक ऋण पर ब्याज दर में छूट, विलम्बित भुगतान, आपूर्ति की गई सामग्री/सेवाओं के विरूद्ध संरक्षण, पंजीकरण, लाइसेंस और अनुमोदन प्राप्त करने में सहायक, पेटेंट एवं बार कोड पंजीकरण सब्सिडी इत्यादि में इसका लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की सहुलियत हेतुु आईआईए गाजियाबाद चैप्टर द्वारा उद्यम पंजीकरण शिविर का आयोजन क्षेत्रवार भविष्य में किया जाता रहेगा।