अपर आयुक्त के समक्ष आईआईए प्रतिनिधियों ने रखी समस्याएं

मेरठ फैसीलिटेशन कांउसिल में लम्बित प्रकरण भी उठाए गए

गाजियाबाद। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के सभागार में उद्यमियों की समस्याओं के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) गाजियाबाद चैप्टर के प्रतिनिधियों ने उद्योगों से संबंधित समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया। विभागीय अधिकारियों ने समस्याओं का निदान कराने का आश्वासन दिया। बैठक की अध्यक्षता मेरठ मंडल की अपर आयुक्त चैत्रा वी ने की। बैठक में आईआईए की ओर से राष्ट्रीय सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता व चेयरमैन राकेश अनेजा ने विभिन्न बिंदुओं को उठाया।

उन्होंने मेरठ फैसीलिटेशन कांउसिल में लम्बित प्रकरणों एवं जेनरेटर का उपयोग किए जाने के लिए सीएक्यूएम के आदेशों के बारे में अवगत कराया। जिस पर अपर महोदया ने आश्वस्त किया है कि उपरोक्त बिन्दुओं पर शीघ्र कार्यवाही मेरे एवं उच्च स्तर से कराई जायेगी। अपर आयुक्त चैत्रा वी ने कहा कि उपरोक्त बिंदुओं पर उनके एवं शासन स्तर से शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान के अलावा राकेश झा क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, सहायक आयुक्त निबंधन (स्टाम्प) तथा विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

उधर, प्रत्येक माह उद्यमी समाधान दिवस आयोजित करने तथा जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में आईआईए गाजियाबाद चैप्टर के बैंकों से संबंधित प्रकरणों के सापेक्ष में बैंकों के जिला समन्वयकों के साथ उद्यमियों एवं औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों की बैठक भी कराई गई। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ ने की। बैठक में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। आईआईए की ओर से एमएसएमई इकाईयों से बैंकों द्वारा वसूल किए जाने वाले फॉर क्लोजर चार्जेज व अनावश्यक धनराशि की वसूली संबंधित प्रकरण रखे गए। उपायुक्त उद्योग ने आश्वस्त किया है कि वे आईआईए के इन प्रकरण पर अलग से संबंधित बैंक के साथ बैठक कर सभी प्रकरण का निस्तारण कराएंगे।