हापुड़ की घटना पर आईआईए गंभीर, उद्यमियों की सुरक्षा पर ध्यान

  • अग्निशमन, कारखाना और श्रम विभाग के अधिकारियों संग बैठक की

गाजियाबाद। हापुड़ में रूही इंडस्ट्रीज में घटित घटना के बाद इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) गाजियाबाद चैप्टर ने उद्यमियों की जागरूकता एवं सुरक्षा पर ध्यान दिया है। इसके मद्देनजर अग्निशमन विभाग, कारखाना विभाग व श्रम विभाग के साथ सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जरूरी बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। रूही इंडस्ट्रीज जैसी घटना की भविष्य में पुनरावृत्ति न हो, इस पर जोर दिया गया।

होटल फॉर्च्यून इन ग्राजिया गाजियाबाद में आईआईए के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कुछ दिन पूर्व मसूरी गुलावठी रोड, यूपीसीडा औद्योगिक क्षेत्र के रूही इंडस्ट्रीज में घटित दुर्घटना का संज्ञान लिया गया। इस मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी एस.के. सिंह, उप-श्रमायुक्त रवि श्रीवास्तव, प्रभारी उप-निदेशक कारखाना ए.के. सिंह, उप-महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ोदा पृथ्वी सिंह इत्यादि ने अपने-अपने विभागों से संबंधित जानकारी प्रदान कर उद्यमियों को जागरूक किया। अधिकारियों ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप समस्त विभाग आज फैसीलिटेटर के रूप में कार्य कर रहे हैं।

प्रदेश सरकार की ईज ऑफ डूइिंग बिजनेस की योजना को साकार करने में योगदान दे रहे हैं, जिसके चलते आज प्रदेश ईज ऑफ डूइिंग बिजनेस में द्वितीय श्रेणी में है। मंच संचालन आईआईए गाजियाबाद चैप्टर के सचिव राकेश अनेजा ने किया। आईआईए गाजियाबाद चैप्टर के चेयरमैन मनोज कुमार ने सभी विभागों से अनुरोध किया कि वे उद्यमियों की समस्याओं को हल करने तथा उनको आवेदन करने में फैसीलिटेटर का कार्य करें, ताकि उद्यमी बिना भय के अपना उद्योग संचालित कर सकें।

कार्यक्रम में नीरज सिंघल ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि आईआईए उद्यमियों के साथ प्रशासन, शासन व राष्ट्र स्तर पर उनके साथ है तथा आईआईए अग्रलक्षी निर्णय लेती है। उन्होंने कहा कि आईआईए उद्योगों के निर्बाध संचालन में अहम भूमिका निभाता आ रहा है, जिसके दृष्टिगत आईआईए विभिन्न विभागों के साथ मिलकर जागरूकता शिविर का आयोजन प्रारंभ करेगा, ताकि अधिक से अधिक उद्यमी शिविर के माध्यम से संबंधित विभागों से अपनी समस्याओं को हल करा सकें तथा निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकें। आईआईए ने उद्यमियों के लिए दिल्ली स्तर पर आईआईए डिफेंस फैसीलिटेशन सेंटर एवं जेम फैसीलिटी सेंटर की स्थापना की है।

राष्ट्रीय सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि आईआईए ने यूपीसीडा के साथ शीघ्र शिविर के आयोजन की वार्ता क्षेत्रीय प्रबंधक से की है। सीईसी सदस्य जेपी कौशिक ने कहा कि किसी उद्यमी को कोई समस्या है या निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन से संबंधित आईआईए पदाधिकारियों से अथवा आईआईए कार्यालय से निसंकोच संपर्क कर सकते हैं। बैठक में कोषाध्यक्ष संजय कुमार गर्ग, अमित नागलिया, अनिल कपूर, यश जुनेजा, मनीष मदान, संदीप गुप्ता, अरूण गुप्ता, संदीप कुमार, हर्ष अग्रवाल, अमरिक सिंह आदि उद्यमी उपस्थित रहे।