दिल्ली की अवैध शराब पर गाजियाबाद में मंथन, जुटे मेरठ मंडल के अधिकारी

-शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई: डॉ. सेंथिल पांडियन सी

गाजियाबाद। दिल्ली की सस्ती शराब ने उत्तर प्रदेश सरकार की परेशानी बढ़ा रखी है। अब मेरठ मंडल के जनपदों में दिल्ली से अवैध शराब का परिवहन रोकने के लिए रणनीति बनाई गई है। इस सिलसिले में यूपी के आबकारी आयुक्त डॉ. सेंथिल पांडियन सी एवं मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने शनिवार को गाजियाबाद में महत्वपूर्ण मीटिंग की। दोनों अधिकारियों ने दिल्ली बॉर्डर से सटी शराब की दुकानों पर सस्ती शराब की बिक्री और तस्करी रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय सभागार में आबकारी आयुक्त डॉ. सेंथिल पांडियन सी एवं मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने मेरठ मंडल के जनपदों के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस मामले में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली शराब की तस्करी पर पूर्णत: अंकुश लगाया जाए। दोनों अधिकारियों ने गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बागपत, गौतमबुद्वनगर के अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर निर्देश दिए।

आबकारी आयुक्त बोले, कड़ी कार्रवाई करें
आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि मेरठ मंडल के जनपदों में पड़ोसी राज्य दिल्ली से शराब की तस्करी को पूर्णत: रोका जाए। शराब तस्करों के खिलाफ  कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। आबकारी की राजस्व हानि बचाने के लिए संबंधित अधिकारी सूचना का आदान-प्रदान करने के अलावा आपसी सामंजस्य बनाकर रखें।

यह भी पढ़े : कानपुर हिंसा : मास्टर माइंड के रिश्तेदार की अवैध इमारत पर चला बुलडोजर

आईजी ने पुलिस को दिए निर्देश
मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि दिल्ली से शराब तस्करी रोकने के लिए सूचना तंत्र मजबूत कर शराब तस्करों के के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की जाए। इसकी सप्ताह में एक बार समीक्षा की जाए। पुलिस, आबकारी, वस्तु एवं सेवा कर (राज्य कर) विभाग के अधिकारियों को मेरठ मंडल के जनपदों से लगे दिल्ली सीमा पर लगातार चेकिंग अभियान चलाने एवं शराब तस्करी रोकने के निर्देश दिए गए। मेरठ मंडल की अपर आयुक्त चैत्रा वी ने रोडवेज बस स्टैंड पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।

अभियान चलाकर दिल्ली से शराब तस्करी को रोकने की कार्रवाई
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि गाजियाबाद में दिल्ली से सटे बॉर्डर पर वस्तु एवं सेवा कर (राज्य कर) पुलिस, आबकारी एवं रोडवेज के अधिकारी संयुक्त रूप से अभियान चलाकर दिल्ली से शराब तस्करी को रोकने की कार्रवाई करें। वहीं, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, ट्रांसपोर्ट नगर, भोपुरा एवं ईडीएम माल कौशांबी के पास दिल्ली राज्य से आने वाले मार्गों पर प्रभावी तरीके से चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में दिल्ली से शराब तस्करी रोकने एवं वाहनों की लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मेरठ मंडल की अपर आयुक्त चैत्रा वी, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसएसपी मुनिराज जी, संयुक्त आबकारी आयुक्त महेंद्र सिंह, उप आबकारी आयुक्त आर.के. शर्मा, बुलंदशहर के एसपी क्राइम कमलेश बहादुर, एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा, रोडवेज एआरएम, जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह, वाणिज्य कर व एआरटीओ आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : संतों का ऐलान, देश को बचाने के लिए सड़कों पर उतरेंगे

विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी
दिल्ली से मेरठ मंडल के जनपदों में शराब की तस्करी न हो सके, इसके लिए अब कुछ और विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब तक आमतौर पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर कार्रवाई करती रही हैं, मगर अब वाणिज्य कर विभाग, संभागीय परिवहन विभाग और यूपी रोडवेज को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इन विभागों को आवश्यकता अनुसार निगरानी रखने और शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े : दिल्ली की एक बोतल शराब भी पहुंचाएगी जेल, 10 अधिक गुना लगेगा जुर्माना

बढ़ेगी आबकारी विभाग की ताकत
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में दिल्ली शराब की तस्करी रोकने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस, वाणिज्य कर विभाग, संभागीय परिवहन विभाग और रोडवेज विभाग का सहयोग मिलने से शराब तस्करी को रोकने में और ज्यादा मदद मिल सकेगी। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर आबकारी विभाग की टीमें 24 घंटे मुस्तैदी बरत रही हैं। रोजाना शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जनपद में अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान जारी है।