अवैध कारोबार ध्वस्त, 16 फैक्ट्रियों पर चला बुलडोजर

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अवैध फैक्ट्रियों पर एक बार फिर बुलडोजर चलाया गया है। जिला प्रशासन ने 16 फैक्ट्रियों को ध्वस्त कर दिया है। वहां तारों की गलाई का काम किया जाता था। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। इस कार्रवाई से फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मचा रहा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने लोनी में अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके चलते अमित विहार में 16 फैक्ट्रियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। लोनी एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर निरंतर अवैध फैक्ट्री पर कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम शुक्ला के निर्देशन में लोनी तहसीलदार शिव नरेश सिंह, जीडीए की प्रवर्तन टीम, राजस्व विभाग, क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग, दिल्ली पर्यावरण प्राधिकरण एवं लोनी नगर पालिका परिषद की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर तारों के अवशेष गलाने वाली 16 फैक्ट्रियों को ध्वस्त करा दिया।

यह सभी फैक्ट्री प्रदूषण फैला रही थीं। एसडीएम ने बताया कि लोनी क्षेत्र में अब तक की गई कार्रवाई के तहत अवैध 48 फैक्ट्री को ध्वस्त किया जा चुका है। यह सभी प्रदूषण फैला रही थीं। एसडीएम ने कहा कि लोनी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित और प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी रहेगी। प्रदूषण फैलाने वाली इन इकाइयों को किसी भी दशा में संचालित नहीं होने दिया जाएगा।