चुनावी दौर में भी अवैध निर्माण, जीडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की

गाजियाबाद। चुनावी मौसम में भी अवैध निर्माण रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में शिकायत मिलने पर जीडीए ने कड़ी कार्रवाई की है। चुनाव में सरकारी तंत्र की व्यस्तता का लाभ उठाकर लोग अवैध निर्माण में मशगूल नजर आ रहे हैं। जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान अवैध निर्माण मिलने पर उन्हें तत्काल बंद कराकर सीलिंग एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह ने अवर अभियंता प्रदीप कुमार गुप्ता, रामानंद,राजेश शर्मा, सीपी शर्मा, रमाकांत तिवारी, रामेश्वर शर्मा, सुबोध कुमार वाष्र्णेय एवं जीडीए पुलिस इंस्पेक्टर नरेश सिंह एवं साहिबाबाद पुलिस की मौजूदगी में सीलिंग की कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध निर्माण करने वालों ने सीलिंग का जमकर विरोध किया। मगर पुलिस ने उन्हें लाठी फटकार कर वहां से खदेड़ दिया।

जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि साहिबाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 में अंशुल द्वारा भूखंड संख्या-628, भूखंड संख्या-339 में पुष्पेंद्र, जावेद द्वारा अवैध रूप से किए गए निर्माण को सील किया गया। वहीं, शालीमार गार्डन मेन में भूखंड संख्या बी-117 में सतीश महाजन द्वारा जीडीए से स्वीकृत नक्शे के विपरीत किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया। विक्रम एंक्लेव में भूखंड संख्या-ए,7 में जावेद द्वारा किए गए अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई की गई।जीडीए की सीलिंग करने की इस कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण करने वालों ने कड़ा विरोध किया। मगर पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।