खादर के जंगलों में अवैध शराब का खेल, आबकारी अमले ने दी दबिश

55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 1200 किलोग्राम लहन नष्ट
आबकारी विभाग की सख्ती के चलते शराब माफिया हुए बेबस

गाजियाबाद। हिंडन खादर क्षेत्र में अवैध शराब बनाने का धंधा एक बार फिर से जोर पकड़ने लगा है। आबकारी विभाग की कार्रवाई के दौरान कच्ची शराब बनाने वाले लोग टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो जाते है। यह कच्ची शराब सेहत के लिए बेहद खतरनाक है। आबकारी विभाग की सख्ती के चलते माफिया अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे है। मगर उसके बाद भी एक नई उम्मीद के बीच माफिया खादर के जंगलो में शराब की भट्टी सुलगाने से बाज नहीं आ रहे है। खादर क्षेत्र समेत अन्य स्थानों पर बन रही शराब सरकारी राजस्व को चूना लगने के साथ ही सेहत के लिए बेहद हानिकारक है। जिसे गुड़ और शीरे से तैयार किया जाता है। इसे अधिक नशीला बनाने के लिए इसमें यूरिया मिला दिया जाता है। कई बार इसमें नींद की गोलियां भी मिलाई जाती हैं, जिससे शराब के जहरीले होने की आशंका बढ़ जाती है।

वहीं बिना किसी सावधानी बनने वाली इस शराब की तीव्रता का भी कोई मानक नहीं होता। जिससे यह पीने वालों के लिए मौत का सामान बन सकती है। किन पिछले कई वर्षों से आबकारी विभाग की सख्ती के पीछे अवैध शराब के धंधे पर काफी हद तक रोक लगा है। जिसके चलते कच्ची शराब बनने से पहले ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर भट्टी को ध्वस्त करने का काम कर रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने एक बार फिर खादर क्षेत्र में बन रही कच्ची शराब की भट्टी को ध्वस्त करते हुए जमीन में दबाकर रखी गई कच्ची शराब के ड्रमों को खोदकर 55 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा भट्टी पर सुलग रही करीब 1200 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट कर दिया।जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा, अभय दीप सिंह की टीम ने शुक्रवार तड़के थाना टीला मोड़ के अंतर्गत शमशेरपुर, कोतवालपुर एंव मथुरापुर हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 55 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा करीब 1200 किलोग्राम लहन एवं शराब बनाने वाले उपकरण बरामद हुआ। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। साथ ही आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया।


उन्होंने बताया शराब माफिया ने आबकारी विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए कच्ची शराब से भरे ड्रमों को खादर के जंगल में जमीन को खोदकर नीचे छिपाया हुआ था। आबकारी विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर जमीन में छिपाकर रखे गए कच्ची शराब से भरे ड्रमों को जमीन से खोदकर बाहर निकाला। साथ मौके पर कच्ची शराब की भट्टी और लहन को नष्ट कर दिया गया। आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशानुसार अवैध शराब की रोकथाम के लिए लगातार दबिश दी जाती है। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। अवैध शराब के खिलाफ लगातार दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही क्षेत्र के लोगों को अवैध एवं कच्ची शराब के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है। जिससे अवैध एवं कच्ची शराब की सूचना आबकारी विभाग को दें। क्षेत्र के लोग भी अब आबकारी विभाग को अपना सहयोग दे रहे है।