हनुमान जयंती: कौशांबी सेंट्रल पार्क सनातन धर्म मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन

-निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल ने की हनुमान जयंती की षोडशोपचार पूजा

गाजियाबाद। कौशांबी सेंट्रल पार्क स्थित सनातन धर्म मंदिर में गुरुवार को हनुमान जयंती के अवसर पर देवेंद्र भार्गव और उनके परिवार द्वारा परम पावन सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल ने भाग लिया और सभी लोगों को हनुमान जयंती की बधाई दी। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी राजेंद्र पांडे द्वारा विधि विधान से हनुमान जयंती की षोडशोपचार पूजा की गई और अन्य पारंपरिक अनुष्ठान करते हुए प्रभु हनुमानजी की जन्म जयंती मनाई गई। हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में अखंड रामायण, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ चलता रहा। हनुमान मंदिरों को जन्मोत्सव पर विशेष रूप से सजाया गया था। इस मौके पर जीडी शर्मा, राजन मल्होत्रा, आनंद भार्गव, सी एस गुप्ता, चंद्रप्रकाश, राजेंद्र गोयल, मंजू शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर इस शुभ दिवस का लाभ उठाया।

जय श्री राम जय हनुमान के जयकारों से गूंजा कौशांबी


कौशांबी की महिला मंडल द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर एक शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जय श्री राम जय हनुमान के जयकारों से कौशांबी की गलियां गूज उठी। जय श्री राम जय हनुमान के जयकारों लगाते हुए कौशांबी की विभिन्न गलियों से निकलते हुए शोभायात्रा कौशांबी स्थित सेंट्रल मंदिर पहुंची। जगह-जगह यात्रा का लोगों ने स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल उनकी धर्मपत्नी कुसुम गोयल, मंजू शर्मा, रीना मिगलानी, रितु वर्मा, आशा कमलेश, रितु, सविता, वंदना चावला, शीला चावला, विभा गुप्ता, मीना दुआ, ज्योति तलवार, किरण दुआ, प्रवेश तोमर, रेखा मल्होत्रा, एसके गोयल, मुनेश चौहान, राजेंद्र गोयल, सुशील चावला, बीना शर्मा, रेखा मल्होत्रा, सुषमा, अमिता, सुनीता, अंबिका, डॉली मल्होत्रा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया।