विश्व मधुमेह दिवस पर आईएमए ने निकाली जागरूकता रैली

-18 अस्पतालों में जांच शिविर का आयोजन

गाजियाबाद। विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर इडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा रविवार को डायबिटीज जागरूकता मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन राजनगर आईएमए भवन पर सीएमओ डॉ भवतोष शंखधर द्वारा किया गया। सुबह 7. 30 बजे से 8.30 बजे तक 200 चिकित्स्कों द्वारा आईएमए के निकट सेंट्रल पार्क से पैदल मार्च निकला गया। जो सेंट्रल पार्क से शुरू होकर हिंट चौराहे से होता हुआ राजनगर के मध्य से निकलते हुए आईएमए भवन पर पहुंचा। जिसके बाद सभी चिकित्स्कों और उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा निशुल्क खून की जांच एवं अन्य जांचे की गयी। मेले में जनसाधारण के लिए कम दामों पर खून की जांच, ब्लड शुगर की जांच, ईसीजी नसों की जांच एवं वीपीटी डॉप्लर इत्यादि की जांच हुई। इसके उपरांत पैरामेडिकल स्टाफ के लिए लेक्चर का भी आयोजन किया गया। जिसमें संयोजक डॉक्टर प्रह्लाद चावला एवं डॉ वीबी रहे। डॉक्टर प्रह्लाद चावला एवं डॉ वीबी जिंदल ने संयुक्त रूप से कहा कि हमें अपने जीवन के प्रति सतर्क रहना चाहिए और संयमित जीवन जीने के लिए अपने रोजमर्रा के व्यवहारों के प्रति हमें सतर्क रहना चाहिए। हम यदि संयमित जीवन जीते हैं और अपने खानपान के प्रति सतर्क रहते हैं तो निश्चित रुप से बीमारियां हमसे दूर रहेंगी। डायबिटीज दिवस के अवसर पर आईएमए भवन के अतिरिक्त शहर के 18 अस्पतालों में शुगर की जांच एवं अन्य जांचे उपलब्ध कराई गयी। इस मौके पर राष्ट्रीय हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल, आई एमएयूपी स्टेट के सचिव डॉ राजीव गोयल, आईएमए गाजियाबाद के अध्यक्ष डॉ आरके गर्ग, उपाध्यक्ष डॉ अभिनव गोयल, सचिव डॉ संजीव कुमार जैन, कोषाध्यक्ष डॉ तरुण अग्रवाल, संयुक्त सचिव डॉ अल्पना कंसल संयुक्त कोषाध्यक्ष डॉ वीके बत्रा, डॉ शलभ गुप्ता, डॉ आरके पोद्दार, डॉ सुभाष अग्रवाल के साथ लगभग 200 चिकित्सक मौजूद रहे।