व्यापार मेले में गौतमबुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरण की भागीदारी

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली के प्रगति मैदान में रविवार से आरंभ व्यापार मेले में जनपद गौतमबुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरण ने भी प्रतिभाग किया है। ट्रेड फेयर में उत्तर प्रदेश पवेलियन में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने स्टॉल लगाए हैं। इसका उद्घाटन यूपी के मुख्य सचिव आर.के. तिवारी ने किया। मुख्य सचिव तिवारी ने यूपी पवेलियन का जायजा भी लिया। यमुना प्राधिकरण के स्टॉल में जेवर एयरपोर्ट आकर्षण का केंद्र रहा।

उदघाटन अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण व नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ऋतु महेश्वरी मौजूद रहीं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने स्टॉल में प्रदर्शित परियोजनाओं के बारे में मुख्य सचिव को जानकारी दी। 2 सप्ताह तक चलने वाले इस व्यापार मेले में लगे स्टॉल में सभी बड़ी परियोजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। ग्रेटर नोएडा के स्टॉल में आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब आदि परियोजनाओं के विषय में जानकारी प्रदर्शित की गई है।

यमुना प्राधिकरण के स्टॉल में जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, लॉजिस्टिक हब, हेरिटेज सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, डाटा सेंटर पार्क सहित तमाम परियोजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। मुख्य सचिव ने यमुना प्राधिकरण के स्टॉल का भी अवलोकन किया। उन्होंने जेवर एयरपोर्ट के बारे में जरूरी जानकारी हासिल की। इसमें एयरपोर्ट की शुरूआत से लेकर शिलान्यास तक की जानकारी दी गई है। मुख्य सचिव ने गौतमबुद्ध नगर जनपद के तीनों प्राधिकरण के स्टॉल की सराहना की। यमुना प्राधिकरण की तरफ से नंदकिशोर आदि मौजूद रहे।