गाजियाबाद में योगी का खौफ, पुलिस मुठभेड में घायल बदमाशों ने कहा माफ कर दो साहब अब नही करुंगा गलती

गाजियाबाद। योगी राज में बदमाश जहां मुठभेड़ के बाद पुलिस गिरफ्तार कर रही है, तो वहीं,बदमाश खुद ही थानों में जाकर सरेंडर कर रहे है। ऐसा ही कुछ हाल लोनी क्षेत्र में लोनी बॉर्डर थाना पुलिस एवं एसपी ग्रामीण की एसओजी टीम और बदमाशों की हुई मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को गिरफ्तार करने के दौरान बदमाश ने कहा कि आगे से कोई गलती नहीं करूंगा योगी जी माफ कर दो। एसपी ग्रामीण डॉ.ईरज राजा ने बताया कि लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी योगेंद्र पंवार एवं एसपी ग्रामीण एसओजी टीम की ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में गैस गोदाम के कैशियर से बीत 25 अगस्त की बैंक में रुपए जमा कराने जाते हुए 1.53 लाख रुपए की लूट में फरार चल रहे दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने इनके पास से लूट के 26 हजार 500 रुपए बरामद किए हैं।

Twitter India

लोनी बॉर्डर थाना पुलिस व एसपी ग्रामीण की एसओजी टीम के साथ देर रात नहर रोड पर हुई मुठभेड़ में बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पकड़ गए बदमाश नावेद योगी जी से माफी मांगते नजर आया, बदमाश बोल रहा है आगे से कोई गलती नहीं करूंगा योगी जी माफ कर दो, किसी को गलत नजर से देखूंगा भी नहीं। मुखबिर से पुलिस को इन बदमाशों के छिपे होने की जानकारी मिल गई थी। इसके बाद पुलिस ने दबिश दी और सफलता पूर्वक इन बदमाशों को पकडऩे में कामयाब रहे। बताया जा रहा है कि पकड़े गए बदमाश गैस गोदाम में हुई लूट में भी शामिल थे।

मुठभेड़ के दौरान, एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। मुठभेड़ के बाद एक सप्ताह पूर्व ट्रोनिका सिटी में गैस एजेंसी के मैनेजर से नगदी लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल, 26,500 रुपए,दो तमंचे बरामद किए गए। लोनी बॉॅर्डर थाना प्रभारी योगेंद्र पंवार ने बताया की शुक्रवार देर शाम बेहटा रेलवे अंडरपास के नजदीक एसपी देहात की एसओजी टीम और लोनी बॉर्डर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बाइक सवार नावेद पुत्र सलीम निवासी विजवाड़ा, बागपत को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला लेकिन पुलिस ने कॉम्बिंग कर दूसरे आरोपी नफीस निवासी गादी थाना बागपत को भी कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने 25 अगस्त अपराह्न 3:30 बजे ट्रॉनिका सिटी में मां भगवती गैस एजेंसी के मैनेजर कपिल से 1 लाख 53 हजार की नगदी लूट ली थी।हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए थे। शुक्रवार को भी दोनों बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देेने के लिए बेहटा नहर मार्ग पर घूम रहे थे।जिन्हें मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।