समाधान दिवस में डीएम ने दूर की फरियादियों की चिंता

जनपद की तीनों तहसील में आई डेढ़ सौ शिकायतें

गाजियाबाद। लोनी तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। समाधान दिवस में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जन-शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान में गंभीरता दिखाने और फरियादियों के प्रति सहानुभूति रखने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने संयुक्त रूप से शिकासयतें सुनीं। इस मौके पर लोनी एसडीएम शुभांगी शुक्ला, नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर व तहसीलदार आदि मौजूद रहे। उधर, जनपद की तीनों तहसील में आयोजित समाधान शिविर में कुल 150 शिकायतें प्राप्त हुईं।

लोनी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए। प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस है। इसमेें जो भी शिकायतें दर्ज की गई। उनका गुणवत्तापूर्ण तरीके से प्राथमिकता के आधार पर समयबद्व निस्तारण करते हुए इसकी सूचना संबंधित तहसील को देने के साथ शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराई जाए। ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके। वहीं,एसएसपी पवन कुमार ने पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुनने के बाद कई शिकायतोंं का मौके पर निस्तारण कराया। उन्होंने सीओ को निर्देश दिए कि थानों एवं चौकी में ही अधिक से अधिक शिकायतों का निस्तारण कराया जाए। ताकि पीडि़तों की शिकायतोंं को सुनने के बाद उनका निस्तारण किया जा सके।

लोनी तहसील में जिलाधिकारी के समक्ष कुल 61 शिकायतें दर्ज की गई। इनमें मौके पर 7 शिकायतों का निस्तारण किया गया। मोदीनगर तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास की अध्यक्षता एवं एसडीएम मोदीनगर आदित्य प्रजापति,तहसीलदार प्रकाश सिंह,सीओ सुनील कुमार सिंह की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एडीएम के समक्ष लोगों ने 53 शिकायतें दर्ज कराई। इनमें मौके पर 4 शिकायतों का ही निस्तारण किया जा सका। वहीं,नेहरूनगर स्थित सामुदायिक केंद्र में सदर तहसील का संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह,तहसीलदार विजय मिश्रा,सीओ सेकेंड अवनीश कुमार आदि की मौजूदगी में हुआ। दिवस में 36 शिकायतें दर्ज की गई। इनमें से मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित करते हुए उनका समय पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण के निर्देश दिए गए।