कौशांबी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

-देश को आजाद करने वाले उन सभी महान विभूतियों ने निभाई अहम भूमिका: मनोज गोयल

गाजियाबाद। आजादी के 75 साल पूरे होने पर सोमवार को अमृत महोत्सव के अवसर पर 76वां स्वतंत्रता दिवस पर वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित सेंट्रल पार्क कौशांबी जयपुरिया एनक्लेव आरडब्ल्यू द्वारा आयोजित कौशांबी के ए ब्लॉक आरडब्ल्यू द्वारा आयोजित कौशांबी ए और बी ब्लॉक आरडब्ल्यू द्वारा आयोजित वैशाली सेक्टर वन साउथ वैशाली गली नंबर-3 सेक्टर-1 कामना गुरुद्वारे के पास सेक्टर-1 कामना, राधा कृष्ण पार्क, एक्सप्रेस ग्रीन टावर, बुध विहार समेत विभिन्न स्थानों पर ध्वजरोहण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने की। ध्वजारोहण करके इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के निवासियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीतों पर डांस भी किया गया। लोगों में पहली बार इतना उत्साह देखने का मिला।

पार्षद मनोज गोयल द्वारा जिन लोगों का जन्म गुलाम देश में हुआ था उन सभी व्यक्तियों का स्वागत और सम्मान किया गया। बच्चों को उपहार और फल वितरित किए गए। मनोज गोयल ने कहा स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरे हो गए है। इन सालों देश ने बहुत विकास किया है। देश को आजाद करने वाले उन सभी महान विभूतियों को याद करने का समय है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की आजादी के लिए शहीद हो गए। इस मौके पर विनय महेश्वरी , शोभा रानी बरनवाल, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, शिव शंकर उपाध्याय, नवीन उप्पल, जस मलिक, एस आर सिंह, नीतू जैन, स्वाति, देवेंद्र भार्गव, चंद्रप्रकाश, सुभाष शर्मा, घनश्याम गुप्ता, ज्योति वर्मा, नागेंद्र चौधरी, दलबीर नेगी, एपी सिंह, मेहरबान सिंह, विमला भट्ट, किरण राणा, प्रार्थना जुयाल, नारायण झा, दुष्यंत गौतम, सुशील गुप्ता, हेमंत, राकेश भाटी, प्रवीण महेश्वरी, मोहित शर्मा, विनोद कुमार, आनंदपाल, रमेश भारती सहित अलग-अलग कार्यक्रम सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।