सुन्दर दीप कालेज ऑफ लॉ में छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम ‘अग्रसर’ का आयोजन

गाजियाबाद। सुन्दर दीप कालेज आफ लॉ गाजियाबाद, में एलएलबी व बीएएलएलबी प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम ‘अग्रसर’ का आयोजन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल, कुलपति प्रो केके अग्रवाल ने सभी छात्र/छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीजीआई ग्लोेबल यूनिवर्सिटी के उप कुलपति प्रो (डॉ) शक्ति कुमार एवं रजिस्ट्रार पीयूष श्रीवास्तव (रि.-आई.जी. पुलिस विभाग) के द्वारा किया गया।

उप कुलपति ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया कि अनुशासन, दृढता, कर्तव्य, निष्ठा एवं अध्ययन के प्रति सम्पूर्ण ईमानदारी अत्यंत जरूरी होती है। साथ ही साथ उन्होंने विधि के क्षेत्र में आर्टिफिशयल इंटीलेजेंस की उपयोगित पर भी प्रकाश डाला और विधि के व्यापक क्षेत्र के बारे में छात्रों से जानकारी साझां की। राजिस्ट्रार पीयूष श्रीवास्तव ने अपने पुलिस विभाग के अनुभवों को सांझा करते हुए बताया की विधि एवं पुलिस प्रशासन का परस्पर घनिष्ठ सम्बन्ध है। विधि, न्यायिक एवं प्रशासनिक दोनों क्षेत्र में अहम भूमिका निभाती है। विधि के छात्र कैसे अपने आप को एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज के लिए परिपक्व कर सकते हैं। प्रधानाचार्य डॉ. अनु बहल मेहरा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया कि विधि के क्षे़़़त्र में छात्र अपना करियर कैसे बना सकते है।

 


इस अवसर पर चीफ एडमिन ऑफफिसर सुभाष शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ. उर्मिला जाटव, अस्स्टिेंट प्रो. मो. इमरान, सुश्री शिप्रा एवं समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ आदि मौजूद रहे।