स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 को लेकर म्युनिसिपल कमिश्रर का निरीक्षण जारी

पांचों जोन का निरीक्षण कर अधिकारियों को गिनाई खामियां

गाजियाबाद। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के मद्देनजर म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंह तंवर काफी गंभीर और सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने नगर निगम के पांचों जोन का निरीक्षण कर अधिकारियों को खामियां गिनाई हैं। म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंह तंवर ने कविनगर जोन में निरीक्षण के दौरान राजनगर के शौचालयों व पांडव नगर इंडस्ट्रियल एरिया की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। कविनगर औद्योगिक क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री मालिकों को अपने बाहरी क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए गए।

साथ अवैध रूप से कब्जा किए गए स्थानों को खाली करने हेतु भी चेतावनी दी गई। जोनल अधिकारी हरी किशन गुप्ता को चालान काटने के निर्देश दिए गए। सिटी जोन में दौलतपुरा फ्लाईओवर के नीचे निर्माण विभाग को रोड तथा फुटपाथ मरम्मत व अतिक्रमण हटाकर कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए गए। मोहन नगर जोन में ज्ञानी बॉर्डर के निरीक्षण के दौरान शौचालयों को देखा गया। वहां सफाई व्यवस्था सुचारू न मिलने पर संबंधित अधिकारी तथा जोनल प्रभारी एस.के. गौतम को निर्देशित किया गया। वसुंधरा जोन के अंतर्गत महाराजपुर-कड़कड़ मॉडल रोड पर कूड़ा फेंके जाने पर नाराजगी जताई गई। नगरायुक्त ने इस मामले में कड़े शब्दों में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार को चेतावनी दी। इसी क्रम में वार्ड-21 भोवापुर का निरीक्षण किया गया।

आवारा गोवंश को उचित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए। सफाई व्यवस्था और बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारी को कहा गया। भोवापुर में क्षेत्रीय जनता व पार्षदों द्वारा पुरानी निर्मित पुलिया की समस्या के बारे में अवगत कराया गया, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी। जिस पर म्युनिसिपल कमिश्रर द्वारा निर्माण विभाग के चीफ मोइनुद्दीन को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान एसबीएम के नोडल अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथलेश कुमार, चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन खान, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ.अनुज कुमार सिंंह, विद्युत एवं यांत्रिकी अधिशासी अभियंता मनोज प्रभात,कविनगर जोनल प्रभारी हरिकृष्ण गुप्ता,वसुंधरा जोनल प्रभारी सुनील कुमार राय, मोहननगर जोनल प्रभारी एसके गौतम, सिटी जोनल प्रभारी सुधीर कुमार शर्मा, विजयनगर जोनल प्रभारी आदि उपस्थित रहे।