कांवड़ यात्रा: दिल्ली-मेरठ मार्ग हुआ अतिक्रमण मुक्त

गाजियाबाद। श्रावण मास कांवड़ यात्रा के चलते नगर निगम की ओर से दुहाई से लेकर राजनगर एक्सटेंशन चौराहे तक कांवडिय़ों की सुविधा के लिए सड़क से अतिक्रमण हटाया। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के आदेश पर कविनगर जोनल प्रभारी सुनील कुमार राय ने कर अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता योगेंद्र यादव आदि के साथ दुहाई से लेकर राजनगर एक्सटेंशन तक निरीक्षण करते हुए रोड से अतिक्रमण हटवाते हुए साफ-सफाई व्यवस्था कराई गई।

जोनल प्रभारी सुनील कुमार राय ने बताया कि कांवडिय़ों का आवागमन शुरू होने के चलते दुहाई से लेकर राजनगर एक्सटेंशन तक रोड पर सफाई व्यवस्था से लेकर अतिक्रमण हटाने के बाद रोड को साफ कराया गया। कांवडिय़ों को आने रोड पर अब कोई दिक्कत नहीं हो सके। इसलिए लगातार क्षेत्र में जायजा लिया जा रहा है। वहीं, कविनगर जोनल प्रभारी सुनील कुमार राय को प्रभारी बनाए जाने पर सोमवार को कविनगर जोनल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने उनका फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। नगर आयुक्त ने दो दिन पहले सुनील कुमार राय को कविनगर जोनल प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं, आशुतोष गुप्ता को टैक्स अधीक्षक बनाया गया हैं।