9 जनवरी को खाटू श्याम बाबा को होगा गुणगान

गाजियाबाद। वोल्गा बैंकट हॉल में श्री खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संस्था के अध्यक्ष दिनेश गोयल ने बताया कि आगामी 9 जनवरी रविवार सुबह 8 बजे से हरि इच्छा तक संस्था अपना 67वां मासिक संकीर्तन एवं चतुर्थ वार्षिक उत्सव वोल्गा पैलेस मालीवाडा में मनाया जाएगा। जिसमें श्री श्याम प्रभु का संगीत मय अखंड ज्योति पाठ का कार्यक्रम रहेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बाबा का श्रृंगार कलकत्ता से आए कारीगरों के द्वारा एवं विशेष फूलों के द्वारा साज सज्जा की जाएगी। बाबा को विभिन्न प्रकार के 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। आए हुए सभी श्याम भक्तों भोजन प्रसादम की भी व्यवस्था की गई हुई है। कोविड-19 को देखते हुए संस्था द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर का विशेष प्रबंध किया गया है। जिसमें 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी को देखकर पंडाल में पाठ में केवल 180 श्याम भक्तों की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण बाबा श्याम की जन्म से लेकर शीश के दान तक की कथा नृत्य नाटिका के माध्यम से दिखाई जाएगी।
बाबा श्याम का पाठ विश्व प्रसिद्ध गायक एवं कलाकार संदीप सुल्तानिया कोलकाता द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, एमएलसी दिनेश गोयल रहेंगे। विशेष सानिध्य अखंड ज्योति पाठ के रचयिता चंदजी महाराज भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से अमरीश बंसल, संजीव गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, राकेश मित्तल, दीपक अग्रवाल, विभोर गोयल, गौरव गर्ग, दीपेश गर्ग, शलभ गर्ग एवं सौरभ जायसवाल उपस्थित रहे।