किसान कल्याण मेला एवं गरीब कल्याण मेला आयोजित

किसानों को दी गई उन्नत उपकरणों की जानकारी

गाजियाबाद। जिले में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर विकास खंड क्षेत्रों में किसान कल्याण मेला एवं गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में विकास खंडों में मेले का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सिंह ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर गरीब कल्याण मेला एवं मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। किसान मेले में विधायक अजित पाल त्यागी ने जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी आदि की मौजूदगी में किसानों को उन्नत उपकरणों के बारे में जानकारी दी। मुरादनगर विकास खंड में विधायक त्यागी ने ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी एवं अधिकारियों की मौजूदगी में विभिन्न प्रकार की योजना से लाभान्वित  किसानों को उन्नत टूल्स के माध्यम से खेती के संसाधनों एवं नए बीज,कृषि रसायनों, उन्नत उपकरणों पराली प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड के पात्र किसानों के प्रार्थना पत्र प्राप्त किए गए। समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के अलावा खाद्य एवं रसद विभाग,बैंक द्वारा लोगों के ऋण स्वीकृति आवेदन विभिन्न विभागों द्वारा टूल किट्स का वितरण किया गया। स्वास्थ विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

मोदीनगर में विधायक डॉ.मंजू सिवाच ने परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित एवं ब्लॉक प्रमुख संगीता चौधरी आदि की मौजूदगी में किसान कल्याण मेले में किसानों को जानकारी दी गई। विधायक डॉ. मंजू सिवाच ने टूल किट वितरित की। स्वास्थ्य परीक्षण नेत्र परीक्षण एवं नि:शुल्क चश्मा वितरण करने के साथ ही कोविड वैक्सीनेशन, आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड के आवेदन और कार्ड का वितरण किया गया। जिला आपूर्ति विभाग द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस सिलेंडर का वितरण किया गया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड एवं कम्यूनिटी इंवेस्टमेंट फंड की स्वीकृति होने के बाद उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने के लिए उनके आवेदन जमा कराए गए।