श्रम विभाग ने महिला निर्माण श्रमिकों को दी योजनाओं की जानकारी

गाजियाबाद। श्रमिक कल्याण के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। लेकिन श्रम विभाग में पंजीयन न होने के कारण तमाम पात्र सरकार की योजनाओं से वंचित हो रहे हैं। जनपद में श्रम विभाग द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला/नारी सशक्तिकरण कराए जाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में महिला निर्माण श्रमिकों के पंजीयन हेतु शिविर लगाने के अलावा निर्माण श्रमिकों के हितार्थ उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा एवं कारखानों में नियोजित श्रमिकों के हितार्थ श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में कांशीराम राजकीय महाविद्यालय सद्दीकनगर नंदग्राम, राजनगर एक्सटेंशन स्थित बालाजी बिल्डर क्रॉसिंग गाजियाबाद और पारसन न्यूट्रसन प्रा.लि. साहिबाबाद में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित योजनाओं गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार राशि योजना, ज्योतिबा फूले कन्यादान योजना, दत्तोपंत ठेंगड़ी मृतक अंत्येष्टि सहायता योजना, राजा हरिश्चंद्र मृतक आश्रित सहायता योजना एवं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना की जानकारी दी गई। महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडऩ अधिनियम-2013 पर प्रकाश डाला गया। उप-श्रमायुक्त राजेश मिश्रा ने कहा शिक्षा ही महिलाओं को समानता का अधिकार दिला सकती है। इसलिए अधिक से अधिक महिला श्रमिकों का पंजीकरण कराएं ताकि उन्हें श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी वीके मिश्रा आदि मौजूद रहे।