दूधेश्वरनाथ मंदिर में महाराणा प्रताप सेना ने किया भव्य सुंदरकांड पाठ

गाजियाबाद। विश्व निरोग की कामना के लिए महाराणा प्रताप सेना (वीर शिरोमणि) द्वारा नव वर्ष पर श्री दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर में आयोजित श्री सुंदरकांड पाठ में शहर के सभी सम्मानित व्यक्तियों ने बालाजी महाराज और दूधेश्वरनाथ महादेव के साथ श्रीमहंत नारायणगिरी महाराज, देवी मंदिर के श्रीमहंत गीरीशानंद महाराज एवं महंत रमेशानंद गिरी  महाराज का आशीर्वाद लिया। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह खोसला ने कहा हमारे आदर्शों और संस्कारों में सेवा की सीख निहित है। नव वर्ष में सेवा करने का जज्बा हम सभी के लिए और बेहतर हो,सभी समाज सेवा के कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लें। नए वर्ष में हम सेवा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करें। इस विषय को लेकर आगे बढ़कर करने का संकल्प लें। कोरोना ने विश्वभर के लोगों के जीवन को संकट में डाला है। इस बार श्री सुंदरकांड पाठ कोरोना माहमारी से जन जन को मुक्त करने के लिए किया गया है। वरिष्ठ समाजसेवी जगदीप सिंह खोसला ने कहा वर्ष 2022 सभी के लिए कल्याणकारी हों और बहुत सारी खुशियां लेकर आए। कोरोना और ओमीक्रोन जैसी महामारियों से हमें स्वयं के लिए तो सुरक्षा कवच प्रदान करना ही है, अन्य को भी वैक्सीनेशन, मास्क डालने इत्यादि के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करना है। इसके साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति सजग रहने की जरूरत है। खतरा अभी टला नही है, इसलिए हमें अभी सतर्क रहने की जरूरत है और लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष अरोड़ा, जिलाध्यक्ष गाजियाबाद चौधरी मोहित मलिक, समाजसेवी प्रभव चौधरी, जिलाध्यक्ष हापुड़ प्रदीप राणा, नगर अध्यक्ष हरीश शुक्ला, अधिवक्ता तनशील भल्ला, जिला उपाध्यक्ष राघव गुप्ता, नितिन बंसल, शशि नागर, डॉ0 वीनम गोयल, स्नेह, सर्वेश, अभिषेक गौतम, यश, आयुष, ध्रुव, हर्ष शर्मा, नीरज, राज, पुष्पेंद्र, उज्ज्वल, आदित्य, आशीर्वाद, दिव्यांश, अक्षय एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मोजूद रहे।