यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षति बनाएं जिंदगी: आर.के. सिंह

गाजियाबाद। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को एएलटी बस अड्डा गाजियाबाद पर कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम में 70 चालक-परिचालकों ने हिस्सा लिया। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर आयोजित कार्यशाला में एआरटीओ आर.के. सिंह ने चालक-परिचालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। विभिन्न प्रतीक चिन्हों के विषय में चर्चा कर ट्रैफिक नियमों के अनुपालन के लिए शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों और आम जनमानस में सड़क सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। जब हम सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हैं तो इससे हम न केवल अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं बल्कि दूसरों को भी दुर्घटना के जोखिम से दूर रखने में सक्षम रहते हैं।
वरिष्ठ एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया यातायात नियमों का सही रूप से पालन न करने तथा ओवर स्पीड के कारण दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ौतरी हो रही है, जिससे कई मूल्यवान जिंदगियों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा है। इस दौरान यात्री कर अधिकारी संदीप जायसवाल के अलावा बस एसोसिएशन के प्रतिनिधि सुशील राणा, शिव चौधरी, भीष्म सिंह, प्रेम सिंह, कुंवर गुर्जर व लक्ष्मण आदि मौजूद रहे।