उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली, एनसीआर में करता था सप्लाई

तीन लाख का गांजा समेत तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने वाले अन्तर्राज्जीय तस्कर को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 16.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पकड़ा गया गांजा तस्कर उड़ीसा से बस व ट्रेन में छिपाकर एनसीआर में लेकर आता था और फिर यहां से आसपास के जिलों में गांजा तस्करी करता था।
हरसांव पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) सच्चिदानन्द ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी की टीम ने सोमवार रात मुखबिर की सूचना पर विजय नगर क्षेत्र से अन्तर्राज्जीय गांजा तस्कर सूरज यादव उर्फ गुड्डू पुत्र रूदल यादव निवासी ग्राम पीपल पाती जिला खगरिया बिहार, वर्तमान पता ग्राम चौरा थाना सैक्टर-24 गौतमबुद्ध नगर को गिरफ्तार किया गया।

पकड़ा गया आरोपी रात को जिले में गौतमबुद्धनगर से गांजा सप्लाई करने के लिए आया हुआ था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर बस व ट्रेन में छिपाकर पहले गौतमबुद्ध नगर लेकर जाता था और वहां से दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में सप्लाई करता था, साथ ही खुद भी पुडिया बनाकर क्षेत्र में बिकवाता था। आरोपी उड़ीसा से मंसूर नामक व्यक्ति से गांजा तस्करी करके मंगवाता हैं और खुद मोटरसाइकिलों से पुलिस से बचते हुए मुख्य मार्ग का इस्तेमाल न करते हुए गांजा विक्रेताओं को विभिन्न क्षेत्रों में गांजे की सप्लाई करता है। वह लोग अपने लड़कों से छोटे-छोटे पुडिय़ा में अलग-अलग क्षेत्रों में माल बेचते हैं। जिससे काफी आमदनी होती थी।

जिससे हम अपने खर्चे व शौक पूरे करते हैं। बरामद गांज की कीमत करीब 3 लाख रुपए है। उन्होंने बताया पकड़ा गया आरोपी पिछले 7 वर्षो से गांजा तस्करी का कारोबार कर रहा है। गिरोह में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है।