मतगणना केंद्र पर मेयर व सांसद को जाने से रोका, धरने पर बैठी

गाजियाबाद। गाजियाबाद की पांचों विधानसभा (लोनी, गाजियाबाद, साहिबाबाद, मुरानगर और मोदीनगर) पर गुरूवार सुबह 8 बजे से गोविंदपुरम अनाज मंडी में मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना में भाजपा के सभी प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे है। मंडी के बाहर सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा भी लगा हुआ है।
वहीं मतगणना स्थल पर मेयर आशा शर्मा एवं राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल को अंदर जाने से रोक लिया गया। इस बीच मेयर एवं सांसद की पुलिस से नोंकझोंक भी हुई। मतगणना स्थल पर प्रवेश को लेकर पुलिस से टकराव जैसे हालात बन गए। मेयर एवं सांंसद को रोकने पर भड़के भाजपाइयों ने धक्का मुक्की कर दी। जिसका मेयर एवं सांसद ने विरोध जताया और धरने पर बैठ गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मेयर एवं सांसद को चौकी में ले जाकर बैठाया। सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

वहीं मतगणना स्थल पर गुरूवार सुबह महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा एवं महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान से भी मतगणना स्थल पर प्रवेश को लेकर पुलिस से नोंकझोंक हो गई। जहां पुलिस ने दोनों को चौकी पर बैठा लिया। सुबह 10 बजे संजीव शर्मा और पप्पू पहलवान गोविंदपुरम पहुंचे। वह मतगणना स्थल पर जाने का प्रयास कर रहे थे। मगर पुलिस ने उनको अनाज मंडी की और जाने से रोक दिया। इस पर संजीव शर्मा और पप्पू पहलवान ने विरोध जताया। मगर पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी, बात बढऩे पर दोनों को चौकी पर बैठा दिया गया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा, मगर मौके पर मौजूद पुलिसफोर्स को देख सभी भाजपाई शांत हो गए। कुछ देर बाद संजीव शर्मा ने प्रशासन की व्यवस्था में सहयोग करने का आश्वासन दिया।