छात्राओं और महिलाओं से छेडख़ानी करना शोहदों को पड़ेगा भारी: अमित पाठक

-महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी ने दिए निर्देश

गाजियाबाद। छात्राओं और महिलाओं से छेडख़ानी करने वाले शोहदों की अब खैर नहीं है। डीआइजी/एसएसपी अमित पाठक ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। इसे रोकने के लिए पुख्ता व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने थाना स्तर पर गठित महिला हेल्प डेस्क एवं एंटी रोमियो स्क्वाड को प्रभावी बनाने के साथ शोहदों पर कड़ी कार्रवाई को कहा है, साथ ही धर-पकड़ के लिए अभियान चलाने का आदेश दिया है। महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने तथा इससे संबंधित आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
जनपद में हो रहे अपराधिक मामलों को लेकर डीआइजी/एसएसपी अमित पाठक बेहद सख्त रूप अपना रहे है। सुरक्षा व्यवस्था औैर पुलिस की कार्यशैली को जांचने के लिए पिछले कुछ दिनों से लगातार सड़कों पर निकल कर खुद गस्त कर रहे है, साथ ही थाने व चौकियों में फरियादियों की समस्या भी सुन रहे है। गुरूवार को लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में छात्राओं और महिलाओं से के साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर महिला हेल्प डेस्क और एंटी रोमियो स्वॉड को एक्टिव करने की मुहिम शुरू की। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क एवं एंटी रोमियों की प्रगति रिपोर्ट का भी अवलोकन किया। इतना ही नहीं, डीआईजी अमित पाठक ने महिला हेल्प डेस्क एवं एंटी रोमियो स्वॉड को और अधिक प्रभावी एवं त्वरित विंग बनाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कैंप भी हिंदी भवन में लगवाया। डीआईजी अमित पाठक ने बताया कि उन्होंने महिला अपराध रोकने के लिये शासन द्वारा बनाई गई महिला हेल्प डेस्क एवं एंटी रोमियो स्वॉड को पूरी तरह से पादर्शी एवं निष्पक्ष बनाने के लिए एक परफोर्मा तैयार किया है। अब महिलाओं की सुरक्षा में लगी दोनों विंग्स को महिला संबंधी हर अपराध एवं उतपीडऩ संबंधी मामलों की रिपोर्ट रजिस्टर पर अंकित करने के साथ-साथ परफोर्मे पर भी फिल-अप करना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हर पुलिसकर्मी को ईमानदारी और सत्य-निष्ठा के साथ काम करना होगा। फरियादियों की समस्याओं को ठीक से सुने, करें निस्तारण पुलिस वालों को लोगों के साथ ठीक ढंग से पेश आने तथा धैर्य से फरियादी की बात सुनकर उनकी समस्या का निराकरण करने की हिदायत दी। इस दौरान एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल, सीओ एवं पुलिसधिकारी मौजूद रहे।