नगर आयुक्त ने स्कूल में बच्चों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

डीपीएस वसुंधरा में क्रॉस कंट्री रेस को दिखाई हरी झंडी

गाजियाबाद। डीपीएस वसुंधरा में स्कूल प्रबंधक द्वारा रविवार को क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली-एनसीआर स्कूल के लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय पार्षद मंजू त्यागी, स्कूल प्रबंधक त्रिलोक सिंह बिष्ट की मौजूदगी में द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन द्वारा अतिथियों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मन्नित किया।
क्षेत्रीय पार्षद मंजू त्यागी ने बताया कि डीपीएस वसुंधरा में आयोजित क्रॉस कंट्री रेस में छात्र- छात्राओं सहित हजारों की संख्या में अभिभावक तथा गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया। रेस में प्रतियोगियों को आयु वर्ग की श्रेणी अनुसार बांटा गया। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान विजेताओं को सर्टिफिकेट दिए गए और उपस्थित छात्र-छात्राओं को शहर स्वच्छता में भागीदारीता देने के लिए अपील की।
नगर आयुक्त ने इस दौरान स्कूली बच्चों, टीचर्स व अभिभावकों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि स्वच्छता के लिए श्रमदान करना जितना जरूरी है उससे कहीं ज्यादा जरूरी है कि हम गंदगी न करें। स्वच्छता के प्रति जागरूकता आने से ही समाज को एक नई दिशा मिलेगी।
स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता का महत्व समझना जरूरी है। गंदगी न फैलाने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने छात्रों को बताया कि स्वच्छता का सही अर्थ है कि हम अपने शरीर, मन और अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखें, क्योंकि स्वच्छ वातावरण जीवन के लिए काफी लाभदायक है। स्वच्छता के प्रति अगर हर कोई अपनी जवाबदारी समझते हुए भागीदारी निभाए तो वह दिन दूर नहीं कि अपना शहर स्वच्छ एवं सुंदरता में नंबर-1 होगा। इसमें सबसे अधिक सहयोग खासकर छात्र-छात्राएं कर सकते हैं। क्योंकि नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी अपना कार्य कर रहे हैं। बिना आपकी जागरूकता के यह कार्य संभव नही है। नगर आयुक्त ने नगर निगम की कई योजनाओं के बारे में जैसे गार्बेज फैक्ट्री, होम कंपोस्टिंग, वाटर हार्वेस्टिंग तथा घर के कचरे से सौंदर्यकरण की वस्तुएं बनाने पर भी विस्तृत चर्चा की। क्षेत्रीय पार्षद तथा स्कूल प्रबंधक को विशाल प्रतियोगिता आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही उपस्थित प्रतिभागियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। अपने घर के साथ-साथ अपने शहर को भी साफ व सुंदर रखने के लिए मोटिवेट किया। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, वार्ड संख्या 100 के पार्षद संजय सिंह, शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। उपस्थित अभिभावक, स्कूल प्रबंधक टीम, छात्र-छात्राओं ने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संकल्प लिया।