नगरायुक्त ने विद्यार्थियों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ, स्वच्छता प्रहरियों का सम्मान

गाजियाबाद। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने शनिवार को नगर निगम के मोहन नगर एवं वसुंधरा जोन का निरीक्षण किया। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के मद्देनजर वह निरंतर जरूरी कार्यों के क्रियान्वयन में जुटे हैं। इसी क्रम में कैलाशवति इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को ट्रांसफर स्टेशन का भ्रमण कराकर स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। इसके अलावा अच्छे कार्य के लिए स्वच्छता प्रहरियों को पुरस्कृत किया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के चलते नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर निरंतर निरीक्षण कर रहे हैं।

नगरायुक्त तंवर ने शनिवार को मोहन नगर तथा वसुंधरा जोन की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कैलाशवति इंटर कॉलेज के छात्रों को ट्रांसफर स्टेशन का भ्रमण कराया गया। उन्होंने स्वच्छता के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया। एसबीएम नोडल प्रभारी डॉ. मिथिलेश ने विद्यार्थियों को मौके पर सूखा तथा गीला कचरा अलग-अलग करने का पाठ पढ़ाया। साथ ही विद्यार्थियों को अपने परिवार में इस योजना को लागू करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। नगरायुक्त ने ट्रांसफर स्टेशन, अर्थला झील व नालों की सफाई कार्य का जायजा लिया। अर्थला झील की साफ-सफाई तथा सौंदर्यीकरण का जायजा लेने के बाद वहां उपस्थित सफाई कर्मचारी को पुरस्कृत किया गया। महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी को समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। मोहन नगर तथा वसुंधरा जोन में नालों का निरीक्षण किया गया। जहां पर मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सफाई होते पाई गई। जिसके लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को शीघ्र सफाई व्यवस्था सुचारू करने के लिए निर्देश दिए गए।

एसबीएम टीम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित ट्रांसफर स्टेशनों का भ्रमण किया गया। उपकरणों द्वारा सही व्यवस्था पाई गई। साथ ही सूखे कचरे तथा गीले कचरे को अलग-अलग करने की व्यवस्था को भी और अधिक बेहतर करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जन-जागरूकता अभियान के लिए भी योजनाएं बनाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर देशराज सिंह, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जैदी सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।