अखिलेश यादव के लिए वाकई बेवफा हो गई ईवीएम, हार के बाद शुरू किया पुराना राग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर ईवीएम का राग अलापना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मतगणना प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं। यादव ने सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति से इस प्रकरण में संज्ञान लेने की अपील की है। यूपी विधान सभा चुनाव में सपा को भाजपा ने मात देकर पुन: सत्ता हांसिल कर ली है। हार को स्वीकारने की बजाए सपा फिर मतगणना प्रक्रिया पर सवाल उठाने में लगी है। यूपी विधान सभा चुनाव में भाजपा ने 255 और सपा ने 111 सीटें जीती हैं।

परिणाम आने से पहले भी लगाए थे आरोप
नतीजे आने से पहले भी सपा ने ईवीएम बदले जाने का आरोप लगाकर कई जनपदों में हंगामा किया था। चुनाव परिणाम आने के बाद सपा ने ईवीएम में हेराफेरी का राग अलापना आरंभ कर दिया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ईवीएम बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बातचीत की जो ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर चल रही है, मा. उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति महोदय उसका संज्ञान लें व सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दे। किसी एक व्यक्ति का जीवन हमारे लिए सरकार बनाने से ज्यादा अहम है। दरअसल, सोशल मीडिया पर 2 व्यक्तियों की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है।

कथित ऑडियो के जरिए उठाए सवाल
ऑडियो में एक शख्स खुद को शिक्षक बताकर कहता है कि उसकी चुनाव में ड्यूटी लगी थी। उसने देखा कि ईवीएम बदल दिए गए। वह दावा कर कहता है कि सपा की सरकार नहीं आएगी, भाजपा जीतने जा रही है, क्योंकि ईवीएम बदल दिए गए हैं। वह खुद को सपा समर्थक बताकर दावा करता है कि स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचने से पहले ईवीएम बदल दिए गए।
समाजवादी पार्टी (सपा) के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी गंभीर आरोप लगाए थे। बनर्जी का आरोप है कि सपा को धांधली कर हराया गया। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने भी यूपी विधान सभा चुनाव में भाजपा की जीत पर तंज कसा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि बसपा सुप्रीमो मायावती और एआईएमआईएम मुखिया ओवैसी के कारण यूपी में भाजपा को जीत मिली है।

अनुराग ठाकुर और ओवैसी कर चुके पलटवार
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने यूपी विधान सभा चुनाव के दरम्यान सपा और अखिलेश यादव पर तीखे तंज कसे थे। उन्होंने कहा था कि 10 मार्च के बाद अखिलेश यादव के लिए ईवीएम बेवफा हो जाएगी। अनुराग ने बार-बार यह बयान देकर सपा पर हमला बोला था। उधर, एआईएमआईए प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी ईवीएम में हेराफेरी की बात को सिरे से खारिज कर चुके हैं। उन्होंने बयान दिया था कि गड़बड़ी ईवीएम में नहीं बल्कि दिमाग में लगी चिप में की गई है। इस बयान के बहाने ओवैसी ने सपा पर तंज किया था।