नगर निगम मजदूरों एवं जरूरतमंदों को बांट रहा भोजन

– नगर निगम के पांचों जोन के जोन प्रभारी को सौंपी गई है भोजन वितरण की जिम्मेदारी

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। कोरोना संकट काल में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा मजदूरों एवं गरीबों को भोजन वितरित किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा प्रतिदिन लगभग एक हजार भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने पांचों जोन के जोनल प्रभारी को भोजन के पैकेट बंटवाने की जिम्मेदारी सौंपी है। स्थानीय पार्षदों द्वारा भी भोजन वितरण के कार्य में सहयोग किया जा रहा है।
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कोरोना संकट से शहरवासियों को बचाने के लिए साफ सफाई, सैनेटाइजेशन, फॉगिंग, आॅक्सीजन सिलेंडर और मेडिसीन किट के वितरण के साथ-साथ भूखे एवं जरूरतमंदों तक भोजन भी पहुंचाया जा रहा है। वसुंधरा जोन में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा संचालित किचन से मजदूरों तथा विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों के तीमारदारों तक भोजन के पैकेट पहुंचाया जा रहा है। नगरायुक्त ने किचन में भोजन बनवा कर उसे सभी जोनल प्रभारी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन को सौंपी है। चीफ इंजीनियर ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण में अस्पतालों में मरीजों के साथ उनकी देखभाल के लिए आए तीमारदारों को भोजन दोपहर एवं रात्रि में उपलब्ध कराया जा रहा है। भोजन वितरण कराने में पांचो जोन के जोनल प्रभारी भी सहयोग कर रहे हैं। दैनिक मजदूरों तक भोजन पहुंचाने का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। वसुंधरा जोन में भोजन बनाने की प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 के नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है तथा बहुत ही सावधानी पूर्वक भोजन बनाकर वितरित किया जा रहा है। चीफ इंजीनियर ने बताया कि फिलहाल प्रतिदिन औसतन 1000 भोजन के पैकेट वितरित किए जाते हैं। आवश्यकतानुसार भोजन पैकेट की संख्या को घटाया बढ़ाया जाता है।