अतिक्रमण और प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम ने चलाया अभियान

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। सड़कों पर हुए अतिक्रमण और प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ बुधवार को नगर निगम द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़कों के किनारे हुए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया और प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने वालों से जुर्माना वसूला गया। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के निर्देश पर कविनगर जोन प्रभारी सुनील राय के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान सड़क किनारे रखे गये बिल्डिंग मैटेरियल को भी जब्त किया गया।

कविनगर जोनल प्रभारी सुनील राय ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देशानुसार बुधवार दोपहर हापुड़ रोड पर एएलटी चौराहे से हरसांव तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान सड़क के किनारे हुए अवैध कब्जे को जेसीबी से ध्वस्त कराया गया। कई जगहों पर लोगों ने बिल्डिंग मैटिरयल रखकर सड़क को घेर रखा था।

 

ईट सहित कई अन्य बिल्डिंग मैटेरियल को जब्त कर लिया गया। अतिक्रमण करने वालों से 5540 रुपये और प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने वालों से मौके पर 6 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में कर अधीक्षक जुम्मन सिंह, आशु गुप्ता, राजेंद्र सिंह, एसएफआई अशोक, गजेंद्र सिंह सहित प्रवर्तन दल के अधिकारी शामिल हुए।