अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने दिखाया जोश, पांचों जोन में चला बुलडोजर

गाजियाबाद। शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने और भू-माफिया से निपटने के लिए नगर निगम प्रत्यनशील है। पांचों जोन में आजकल नगर निगम का बुलडोजर चल रहा है। इससे अतिक्रमणकर्ताओं में खौफ तारी है। शुक्रवार को पांचों जोन में विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। कुछेक स्थानों पर जन-विरोध भी देखने को मिला, मगर कार्रवाई को अंजाम दे दिया गया। नगरयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने स्थाई अथवा अस्थाई सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटाने के सख्त निर्देश दे रखे हैं। कार्रवाई से पहले संबंधित क्षेत्र में सप्ताहभर पहले अनाउंसमेंट या फिर स्थाई अतिक्रमण हटाने से पहले उक्त स्थान पर नोटिस भेजा जाता है। तदुपरांत पुलिस-प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई की जाती है। नगर निगम ने सिटी जोन में राकेश मार्ग शनि मंदिर से जीटीरोड तक अतिक्रमण हटाया। जोनल प्रभारी गजेंद्र के नेतृत्व में प्रवर्तन दल की टीम वहां पहुंची। राकेश मार्ग पर नाले पर कुछ लोगों द्वारा स्थाई अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसे जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया। अतिक्रमण कर्ताओं से लगभग 55000 जुर्माना वसूला गया। बाजारी क्षेत्र होने के कारण वहां पर आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। व्यापारियों ने भी इस कार्रवाई की प्रशंसा की। कविनगर जोन में नासिरपुर फाटक, हापुड़ चुंगी से हरसांव तक अतिक्रमण हटाया गया। जोनल प्रभारी बनारसी दास के नेतृत्व में टीम ने हापुड़ चुंगी से हरसांव गांव तक मुख्य मार्ग को खाली कराया। अतिक्रमण के कारण इस मार्ग पर आवागमन में परेशानी हो रही थी। इसके अलावा नासिरपुर फाटक के सामने ग्रीन बेल्ट पर पक्का निर्माण करने का प्रयास हो रहा था। जिसे तत्काल रूकवा कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया। विजय नगर जोन के अंतर्गत सम्राट चौक से गौशाला पुलिस चौकी तक अभियान चला। जोनल प्रभारी रामबली पाल  के नेतृत्व में इस मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण के कारण आवागमन बाधित होने के अलावा जाम की समस्या को बढ़ावा मिल रहा था। आस-पास के नागरिकों ने इस संबंध में शिकायत की थी। इसी क्रम में वसुंधरा जोन में पार्क तथा ग्रीन बेल्ट को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। जोनल प्रभारी सरिता सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। वसुंधरा टू सी ग्रीन बेल्ट पर 40 से 50 झुग्गियां थीं, जिससे ना केवल शहर की छवि धूमिल हो रही थी बल्कि चोरी-चकारी की शिकायतें भी आसपास के लोगों द्वारा की जा रही थीं। जिसका संज्ञान लेकर ग्रीन बेल्ट को खाली कराया गया। जोनल प्रभारी सरिता सिंह ने बताया कि वार्ड संख्या-61 वसुंधरा में पार्क के अंदर पक्का निर्माण किया जा रहा था। शिकायत मिलने पर तत्काल निर्माण को तोड़ा गया। उधर, मोहन नगर जोन में सड़क पटरी को  अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की गई।

जोनल प्रभारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। हिंडन पुलिस चौकी से श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन तक सड़क पटरी को कब्जा मुक्त कराया गया। जिस पर 40 से 50 दुकानों के आगे अतिक्रमण था। संबंधित व्यक्तियों को पुन: अतिक्रमण न करने के सख्त निर्देश दिए गए। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने की दिशा में हरसंभव कोशिश जारी है। अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जाएगा।