पेयजल आपूर्ति में सुधार के लिए नगर निगम की रणनीति तैयार

-महापौर व नगरायुक्त ने नामित पार्षदा के साथ चर्चा की

गाजियाबाद। नगर निगम ने शहर के सभी 100 वार्ड क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के लिए 10 नामित पार्षदों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की। नगर निगम मुख्यालय में मेयर आशा शर्मा एवं नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने पार्षदों के साथ बैठक कर जल अभाव क्षेत्रों को चिन्हित कर पेयजल आपूर्ति के लिए सुझाव दिए। इस दौरान अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, एसबीएम के नोडल अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा, चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन खान, जलकल महाप्रबंधक योगेश श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता योगेंद्र यादव के अलावा नामित पार्षद सुरेंद्र नागर, राकेश त्यागी, राजेश शर्मा, कपिल वशिष्ठ, मोहन सिंह रावत, देवेंद्र अग्रवाल, प्रदीप चौहान, सुनीता नागपाल, अर्चना सिंह मौजूद रहे। मेयर आशा शर्मा ने कहा कि शहर के सभी 100 वार्डों में जल आपूर्ति की व्यवस्था दुरूस्त हो। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह ने सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा नामित सदस्यों की शिकायतों को बारी-बारी से नोट किया। नामित सदस्यों द्वारा शहर के विकास कार्यों को लेकर सुझाव दिए गए। आर्यनगर ग्रीन बैल्ट, चौधरी चरण सिंह पार्क, लाजवंती पैलेस समेत अन्य ग्रीन बेल्ट पर कार्य करने के लिए सुझाव दिए गए। इसी प्रकार रमते राम रोड पक्का तालाब व नाले की सफाई, बाल्मीकि पार्क की चारदीवारी, शंभू दयाल इंटर कॉलेज के सामने लाइट की व्यवस्था, पुराना बस अड्डा सब्जी मंडी में लाइट, सराय पक्की मोरी में गोबर की समस्या से अवगत कराया। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, अवर अभियंता अजय कुमार, ओमप्रकाश सहायक अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र देकर मांग रखी। इनके द्वारा क्षेत्र में कार्य में लापरवाही की जा रही हैं। मेयर आशा शर्मा ने जलकल महाप्रबंधक योगेश श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि शहर में जल आपूर्ति दुरूस्त की जाए। जिन क्षेत्रों में जल आपूर्ति नहीं की जा रही है, उनकी सूची तैयार करें ताकि चिन्हित स्थानों पर जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।