अब हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश की शराब ने बढ़ाई टेंशन

-अवैध शराब समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली में सस्ती और मुफ्त की शराब की बिक्री बंद होने के बाद से शराब तस्कर हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश में ज्यादा दिलचस्पी दिखाने लगे हैं। दिल्ली की बजाए हरियाणा ब्रांड की शराब की तस्करी का चलन पुन: बढ़ रहा है। आबकारी विभाग ने हरियाणा व अरुणाचल प्रदेश की अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हरियाणा व अरुणाचल प्रदेश से सस्ती शराब खरीद कर वह यूपी में अच्छे दामों में बेचकर मुनाफा कमा लेते हैं। आबकारी विभाग का कहना है कि अवैध शराब की गाजियाबाद में आमद रोकने के लिए कड़ी चेकिंग की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए विशेष प्रवर्तन चलाया जा रहा है। अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं परिवहन रोकने को आबकारी विभाग की टीमें निरंतर छापामार कार्रवाई कर रही हैं। इसी क्रम में अब हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की शराब के साथ तीन तस्करों को पकड़ा गया है।

आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, अशीष पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हयांकी की संयुक्त टीम द्वारा जनपद की विभिन्न स्थान दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड एवं ईडीएम मॉल व डासना टोल प्लाजा पर बुधवार की देर रात्रि तक चेकिंग की गई। थाना नंदग्राम क्षेत्र में फिरोज पुत्र खालिद को 40 पौवे अवैध विदेशी शराब क्रेजी रोमियो फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश की बिक्री करते गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में कोमल पुत्र रंजीत को कच्चे रास्ते हिंडन की तरफ नंदग्राम में 32 पौवे क्रेजी रोमियो के साथ दबोचा गया।

दौलतपुरा फ्लाई ओवर के नीचे से अनिल पुत्र राम चरण को 29 पौवे देशी संतरा फॉर सेल इन हरियाणा के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध 60/63 के तहत अभियोग पंजीकृत कराकर जेल भेजा गया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि गैर राज्यों की प्रतिबंधित शराब की बिक्री रोकने को प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उधर, जनपद के आबकारी निरीक्षकों द्वारा देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर एवं मॉडल शॉप का निरीक्षण किया गया। दुकानों पर स्टॉक का मिलान किया गया एवं बोतलों पर चस्पा क्यू.आर.कोड. को स्कैन किया गया। दुकानों पर किसी भी तरह की अनिमियता नहीं पाई गई। विक्रेताओं को पीओएस मशीन द्वारा बिक्री करने एवं नियमानुसार दुकान संचालित करने के सख्त निर्देश दिए गए।