CM योगी के सामने मंच पर IIA के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने कही ऐसी बात कि तालियों की गरगराहट से गूंज उठा पूरा पंडाल

गाजियाबाद के कविनगर रामलीला मैदान में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन में आये हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए नीरज सिंघल ने कहा कि उद्यमी आर्थिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और मानवीय सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहता है, बदले में वह सरकार से सिर्फ भय मुक्त वातावरण और औद्योगिक निवेश के अनुकूल माहौल चाहता है। पूर्व में उत्तर प्रदेश में कारोबारियों और व्यापारियों के लिए बेहद खराब माहौल रहा है। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से प्रदेश में परिवर्तन का जो दौर शुरू हुआ आज हम सभी को उसकी सुखद अनुभूति हो रही है। नीरज सिंघल की इन बातों को सुनकर मंच पर मौजूद सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके, प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह सहित सभी गणमान्य एवं सम्मेलन में मौजूद लोग तालियां बजाने लगे।

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में माहौल बदलने से उद्यमी खुश हैं, सरकार द्वारा औद्योगिक निवेश को लेकर जो माहौल बना है वह प्रदेश की औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भय मुक्त वातावरण तैयार किया है। पहले रात में जब किसी उद्यमी के मोबाइल की घंटी बजती थी तो वह डर जाता था, उद्यमियों को अप्रिय समाचार मिलते थे, उद्यमी भय के वातावरण में अपना कारोबार करते थे, लेकिन अब माहौल बदल गया है। मंगलवार को गाजियाबाद के कविनगर रामलीला मैदान में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने यह बातें कही। नीरज सिंघल ने भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में आये हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए नीरज सिंघल ने कहा कि उद्यमी आर्थिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और मानवीय सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहता है, बदले में वह सरकार से सिर्फ भय मुक्त वातावरण और औद्योगिक निवेश के अनुकूल माहौल चाहता है। पूर्व में उत्तर प्रदेश में कारोबारियों और व्यापारियों के लिए बेहद खराब माहौल रहा है। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से प्रदेश में परिवर्तन का जो दौर शुरू हुआ आज हम सभी को उसकी सुखद अनुभूति हो रही है। नीरज सिंघल की इन बातों को सुनकर मंच पर मौजूद सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके, प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह सहित सभी गणमान्य एवं सम्मेलन में मौजूद लोग तालियां बजाने लगे।

 

विदित हो कि मंगलवार को गाजियाबाद में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन हुआ था। सम्मेलन में नीरज सिंघल को विशेष रूप से आमंत्रित किया था। नीरज सिंघल लघु, सुक्ष्म, मध्यम और लघु मध्यम उद्यमी (एमएसएमई) के देश के सबसे बड़े संगठन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के वरिष्ठ राष्ट्रीय  उपाध्यक्ष हैं। आईआईए द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने एवं छोटे उद्यमियों की समस्याओं को शासन प्रशासन के समक्ष प्रमुखता से रखा जाता है। पिछले दिनों लखनऊ और दिल्ली में हुए कार्यक्रमों में नीरज सिंघल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश के उद्यमियों की जरूरत और समस्याओं को प्रमुखता से रखा था। आईआईए के सुझावों एवं शिकायतों को सरकार द्वारा गंभीरता से लिया जाता है। गाजियाबाद में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के दौरान नीरज सिंघल ने जो बातें कही उसको मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुना और अपने संबोधन के दौरान उन बातों पर अपने विचार भी व्यक्त किये। सम्मेलन में बोलते हुए आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि पहले उद्यमी डरे रहते थे कि कभी भी उनकी फैक्ट्री में चोरी, लूट हो सकती है। उद्यमियों से अवैध वसूली की समस्या आम हो गई थी, उद्यमी पलायन कर रहे थे। सरकारी विभागों से उद्यमी और कारोबारी त्रस्त थे, लेकिन अब माहौल बदल गया है।

मुख्यमंत्री योगी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि आज उद्यमी बिना किसी डर के अपना कारोबार कर रहे हैं। आज जिला प्रशासन व उद्यमियों से संबधित विभाग उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल कराने का प्रयास करते है। इसका परिणाम है कि आज उद्यमी जनपद, प्रदेश एवं देश में ही नहीं बल्कि लोकल टू ग्लोबल की की तरफ बढ़ते हुए कारोबार को बढ़ा रहे हैं। लखनऊ में होने वाले गोल्बल इनवेस्टर्स समिट को लेकर भी इसका प्रभाव दिखाई दे रहा है। गाजियाबाद आगमन पर आईआईए की तरफ से सीएम योगी का अभिनंदन करते हुए नीरज सिंघल ने कहा कि हम सभी उद्यमी मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हैं और विश्वास दिलाता हूं कि आईआईए एवं गाजियाबाद के व्यापारी सरकार के साथ सहयोग के लिए संकल्पित हैं। आज प्रदेश को ग्लोबल इंडस्ट्रियल हब बनाने के संकल्प के साथ सरकार द्वारा अनुकूल वातावरण तैयार किया गया है। सरकार के इस निर्णय के लिए कोटि-कोटि प्रणाम।