सेवा पखवाड़ा के तहत वैशाली चिकित्सा केंद्र में कोविड बूस्टर डोज शिविर का आयोजन

कोरोना से लडऩे के लिए सुरक्षा कवच को और अधिक मजबूत बनाना जरुरी: मनोज गोयल

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है। इस कार्यक्रम के तहत आज पूरे भारतवर्ष में कोविड-19 वैक्सीनेशन का महा मेघा अभियान चलाया गया। महानगर भाजपा की तरफ से इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली मेंं गुरुवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का भाजपा पार्षद मनोज गोयल ने शुभारंभ किया। चिकित्सा केंद्र की तरफ से पांच अलग जगह पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए। जिनमें लगभग 480 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

इस अवसर पर वहां की प्रबंधक डॉ रितु वर्मा द्वारा पार्षद मनोज गोयल को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। उक्त सेंटर को मनोज गोयल द्वारा गोद लिया गया है। किसी तरह की परेशानी ना हो उसकी देखभाल की जाती है। इस सेंटर पर हर रोज काफी संख्या में मरीज अपना इलाज कराते है। जहांं कई तरह के टेस्ट फ्री किया जाता है। खास तौर पर गर्भवती महिलाओं के लिए यह सेंटर वरदान साबित हो रहा है। भाजपा पार्षद मनोज गोयल ने कहा देश ने 200 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर लिया है।

यह प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में ही संभव हुआ है। अभी इस सुरक्षा कवच को और अधिक मजबूत बनाना है। जो भी लोग बचे हुए हैं टीका जल्द से जल्द लगवा लें। प्रबंधक रितु वर्मा ने कहा नि:शुल्क टीका महामारी के खिलाफ सबसे बड़ा वरदान है, जिसे मोदी सरकार ने संभव बनाया है और सेवा पखवाड़ा के तहत टीकाकरण अभियान की बूस्टर खुराक को प्रोत्साहित करने के लिए इन विशेष शिविरों को लोगों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने कहा क्षेत्रीय पार्षद के कार्य के प्रति निष्ठा और उनकी प्राथमिकता के आधार पर ही क्षेत्र में स्वास्थ्य से संबधित कार्य हो रहे है। इस मौके पर समाजसेवी सुभाष शर्मा, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, केएल शर्मा, सूरज प्रकाश तिवारी, विमला भट्ट, पवित्रा, प्रवीण महेश्वरी, श्रीनाथ नौटियाल, रश्मि, दुष्यंत गौतम, पारेसवरी सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।