जनता को मूल सुविधा देना नगर निगम का पहला कर्तव्य: मेयर

-जीटी रोड से आरकेजीआईटी कॉलेज होते हुए भट्टा नंबर 5 रोड तक सड़क निर्माण का शिलान्यास

गाजियाबाद। वार्ड-16 मेरठ रोड अशोक लीलैंड से क्रॉस फिटनेस जिम आरकेजीआईटी कॉलेज एवं सिविल कैंपस से भट्टा नंबर 5 रोड़ तक डेन्स द्वारा सड़क निर्माण कार्य का बुधवार को मेयर आशा शर्मा ने उद्घाटन किया। जिसकी लागत लगभग 60 लाख है एवं लंबाई लगभग 1.2 किमी है। उक्त कार्य जीटी रोड से भट्टा नंबर-5 को जोड़ता है। जिसपर आस-पास के ग्रामीण लोग एवं कॉलेज के हजारों बच्चों का आना जाना होता है। लेकिन सड़क के स्थान पर गड्ढे होने के कारण आस-पास स्थानीय लोगो को बहुत सामस्या हो रही थी और स्थानीय लोग मेयर से लगातार शिकायत कर रहे थे। लेकिन यह निर्माण कार्य आज शुरू किया गया है। उक्त कार्य के होने से लाखों लोगो को आह्वा जाहि में फायदा होगा और जल भराव की सामस्या से भी निजात मिलेगी।

मेयर आशा शर्मा ने बताया कि मूल सुविधा देना नगर निगम का पहला कर्तव्य है। जिस कर्तव्य को निभाने आज आई हूँ। जल्द ही यह सड़क बनकर आप जनता को समर्पित की जाएगी एवं भविष्य में आपके समक्ष जल भराव की समस्या उतपन्न नही होगी। एमएससी दिनेश गोयल ने बताया कि स्थानीय जनता के साथ साथ हमारे कॉलेज के छात्र छात्राओं को भी आने जाने में परेशानी हो रही थी। लेकिन आज उक्त कार्य होने से यह परेशानी दूर हो जाएगी।