आर्मी कैंट से सस्ती दामों में शराब खरीदकर निवाड़ी में करता था बिक्री

गाजियाबाद। जिलें में अवैध शराब की तस्करी और परिवहन पर रोक लगाने के लिए जहां आबकारी विभाग की टीम लगातार हाईवे, ढाबा एवं तस्करों के संबधित ठिकाने पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। तो वहीं तस्कर भी शराब तस्करी का ट्रेंड बदलते नजर आ रहे है। पूर्व में शराब तस्करी के लिए तस्करी हरियाणा और दिल्ली की ओर रुख करते नजर आते थे। मगर आबकारी विभाग की सख्ती के चलते बाहरी राज्यों की शराब तस्करी पर रोक लग गई है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो दिल्ली और हरियाणा से शराब नही लाता था। बल्कि घर से नजदीक आर्मी कैंट से शराब खरीद कर उसे क्षेत्र में लाकर महंगे दामों में बेचता था।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी आयुक्त,उप्र के आदेश के क्रम में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम मे आबकारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी की टीम ने गुरुवार को थाना निवाड़ी अन्तर्गत तस्कर धनसिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी पतला निवाड़ी को 18 बोतल अग्रेजी शराब उत्तर प्रदेश राज्य में डिफेंस परसन बिक्री के लिए अनुमन्य के साथ गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी अपने रिस्तेदार की मदद से 2-2 बोतल करके वह मेरठ आर्मी कैंट से लेकर आता था और उक्त शराब को क्षेत्र में लाकर महंगे दामों में बेचता था। जो कि पिछले काफी समय से तस्करी का कारोबार कर रहा था। गुरुवार सुबह सूचना मिली की निवाड़ी क्षेत्र में एक व्यक्ति घर से शराब की तस्करी कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक की टीम को लगाया गया।

जहां से मौके से आरोपी को अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा शराब की दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया गया। दुकानों पर टेस्ट परचेजिंग करवाई गयी। दुकानों पर स्टॉक का मिलान किया गया एवं बोतलों पर चस्पा क्यूआर कोड को स्कैन किया गया। जहां दुकानों पर किसी भी प्रकार की कोई अनियमतिता नही पाई गई। दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि शराब पर अंकित मूल्यों के आधार पर ही शराब की बिक्री की जाए। अगर किसी भी दुकान की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।