मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराए ऑक्सीजन: नोडल अधिकारी

-मरीजों के लिए आईनोक्स कंपनी से मिलेगी 25 टन ऑक्सीजन

गाजियाबाद। जिले में ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने के लिए अब भोजपुर स्थित आईनोक्स कंपनी के प्लांट से 25 टन ऑक्सीजन रोजाना मिलेगी। जिले के नोडल अधिकारी डॉ.सेंथिल पांडियन सी ने ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने के लिए जीडीए सभागार में कार्यवाहक जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, आक्सीजन डिस्ट्रीब्यूटर्स, पुलिस, प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान आईनोक्स कंपनी ने जिले में रोजाना 25 टन आक्सीजन देने की सहमति प्रदान की। इससे होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की भी राहत मिलेगी। इसमें से आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए भी आक्सीजन दी जाएगी। बैठक में नोडल अधिकारी ने कहा कि सभी अस्पतालों में मानकों के अनुरूप आक्सीजन उपलब्ध कराने की कार्रवाई नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए। ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को आवश्यकता के आधार पर आक्सीजन उपलब्ध हो सके। आक्सीजन के सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स को निर्देशित किया कि उनके द्वारा अस्पतालों में आक्सीजन सप्लाई के संबंध में नियमित सूचना नगर आयुक्त महेंद्र सिंह को उपलब्ध करानी होगी। इसके लिए उन्होंने टोकन सिस्टम भी लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आक्सीजन की कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से अधिकारियों को नियमित स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी। ताकि जनपद में मानकों के अनुरूप ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित हो सके। कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं संक्रमित व्यक्तियों को प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि सभी अस्पतालों में निरंतर रूप से मानकों के अनुरूप ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की कार्यवाही नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को आवश्यकता के आधार पर ऑक्सीजन उपलब्ध हो सके। उन्होंने इस संबंध में ऑक्सीजन के सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि उनके द्वारा अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई के संबंध में नियमित सूचना नगर आयुक्त को उपलब्ध करानी होगी। इसके लिए उन्होंने टोकन सिस्टम भी लागू करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।