कोरोना के खिलाफ जंग में लोगों को मास्क एवं सेनेटाइजर बांटकर मनाया जन्मदिन

गाजियाबाद। देश में कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है। ऐसे में ‘दो गज की दूरी, मास्क भी जरूरी स्लोगन को ही सच्चाई के साथ स्वीकार करना होगा। इसी से हम स्वयं बचेंगे और समाज के लोगों को भी रोग से बचा सकेंगे। ऐसे में लोगों को जागरूकता के साथ मास्क लगाकर बाहर निकलने की जरूरत है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के संदेश को पूरी तरह पालन कराने के लिए प्रशासन सभी को जागरूक करने जुटा है। यह बातें युवा समाजसेवी अमित कुमार ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन के दिन को सादगी से मनाते हुए इस कोरोना काल में लोगों को मास्क एवं सेनेटाइजर बांटकर लोगों को जागरूक करते हुए कहीं। उन्होने कहा कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के बीच घर रहकर अपने परिवार के साथ जन्मदिन अलग अंदाज में मनाया। लोगों को कोविड 19 के बारे में जागरूक करते हुए लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। इस समय कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय है जागरूकता और दूरी। अगर हम जागरूक नहीं होंगे तो कोरोना हमें अपने गिरफ्त में लेने में वक्त नहीं लगाएगा। इस बीमारी से बचने के लिए बार-बार हाथ धोते रहें और घर के बुजुर्ग व बच्चों का विशेष ख्याल रखें। बता दें कि पिछले दो वर्र्ष से लगातार वह कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करते नजर आ रहें है। पूर्व में उन्होने लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों के घर पहुंचकर उनके घर राशन पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही वह पर्र्यावरण संरक्षण के लिए पौधे रोपित करते है। उन्होने बताया अगर समय रहते हम नही चेते तो परिणाम और घातक साबित हो सकता है। अगर हमने पूर्व में ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति कदम उठाया होता तो शायद आज लोगों को ऑक्सीजन के लिए अस्पतालों के चक्कर नही काटने पड़ते और न ही सैकड़ो लोगों की जान जाती। इसलिए अपने कल को बचाने के लिए हमे अपने आज को सुरक्षित रखना होगा। तभी हम भी सुरक्षित रहेंगे।