जनता के नजदीक पुलिस, एसपी ने सुनी समस्याएं

गाजियाबाद। लोनी के तीनों थाना क्षेत्रों में नागरिकों की समस्याओंं का तत्काल प्रभाव से निस्तारण करने के लिए मंगलवार को पहले दिन एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के इंद्रापुरी पुलिस चौकी में बैठकर समस्याएं सुनीं। एसपी ग्रामीण अब सप्ताह के तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को इंद्रापुरी पुलिस चौकी में बैठेंगे। पहले दिन एसपी ग्रामीण ने जहां लोगों की समस्याओं को सुना, वहीं, विशेष अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 136 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि लोनी में इंद्रापुरी पुलिस चौकी में तीन दिन लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद निस्तारण किया जाएगा। इंद्रापुरी पुलिस चौकी में पहले दिन मंगलवार को दर्जनभर से अधिक फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। इनमें एसपी ने मौके पर कई शिकायतों का निस्तारण किया। वहीं, पहले दिन में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 136 वाहनों का सीज करने की कार्रवाई भी की गई। एसपी ने बताया कि पुलिस आॅफिस से लोनी कस्बा दूर होने के चलते यहां पर तीन दिन बैठकर लोगों की समस्याएं सुनने के बाद निस्तारण किया जाएगा। लोगों की समस्याओं को देखकर लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की इंद्रापुरी पुलिस चौकी में तीन दिन बैठने की योजना बनाकर मंगलवार को जन-समस्याएं सुनने के बाद उनका निस्तारण किया गया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि लोनी थाने में अभिषेक बैंसला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हवाई फायरिंग करने के मामले में उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम दबिश देने गई थी। मगर वह फरार हो गया। पुलिस टीम उसे जल्द गिरफ्तार करेगी।