वेब सिटी में स्टंटबाजों को पकडऩे के लिए पुलिस ने दौड़ाई बाइक, घायल होकर पहुंचे चौकी

गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र में रील्स बनाने के लिए स्टंटबाजी कर रह रहे युवकों को पकडऩे गई पुलिस खुद ही घायल होकर बेड पर पहुंच गई। स्टंटबाजों को पकडऩे के लिए जब दो सब इंस्पेक्टरों ने बाइक दौड़ाई तो वह फिसल कर गिर गए। इस दौरान उनके शरीर में कई चोटें आई है।मसूरी क्षेत्र स्थित वेब सिटी में रविवार रात कुछ युवक स्टंटबाजी कर रहे थे। उन्हें पकडऩे के लिए पुलिस चौकी पर अंडर ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अमित चौहान व रविंद्र सिंह ने बाइक दौड़ा दी। इस दौरान उनकी बाइक फिसल गई। दोनों सब इंस्पेक्टर घायल हो गए।

एक सब इंस्पेक्टर के आंख, उंगली और घुटने पर चोट आई है। दोनों जब घायल अवस्था में पुलिस चौकी पहुंचे तो डॉक्टर को बुलाकर उन्हें वहीं प्राथमिक उपचार दिया गया। बता दें कि पिछले दिनों भी वेब सिटी की एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। इसमें एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति और जाटनी लिखी बुलेट सवार युवती स्टंट कर रहे थे। वह मोबाइल से रील्स के लिए वीडियो शूट कर रहे थे। ट्रैफिक पुलिस ने नंबर के आधार पर अधेड़ व्यक्ति का तो 26500 रुपए का चालान काट दिया, मगर युवती की बुलेट पर नंबर नहीं के कारण उस पर कार्रवाई नही हो पाई।