जीजा के 5 लाख रुपए हड़पने के लिए साले ने दी थी साढ़े 7 लाख रुपए लूट की सूचना

ब्याज और अपने पास रखे साढ़े 7 लाख रुपए को ठिकाने के लिए दोस्त को पकड़ाया बैग

गाजियाबाद। लिंक रोड़ पुलिस साढ़े 7 लाख रूपए की लूट की झूठी सूचना देने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है। जिसने जीजा से लिए 5 लाख रूपए हड़पने के लिए पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर फर्जी लूट के साढ़े 7 लाख रूपए बरामद किए है।
लिंक रोड़ थाने में घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेन्द्र सिंह ने सीओ साहिबाबाद अभिजीत आर शंकर की मौजूदगी में बताया कि सुनील कुमार पुत्र अशोक निवासी सारक फिरोजाबाद हाल निवासी परमेश्वर बहलौलपुर सेक्टर-62 नोएडा मनी ट्रांसफर का काम करता है।

प्रतिदिन मोबाइल की दुकानों से रूपए से रूपए कलेक्शन करके कमलेश कम्यूनिकेशन सब्जी मंडी साहिबाबाद में जमा करता है। जहां पर मासटर पे कंपनी का ऑफिस है। जिसकी एवज में उसे कंपनी एक लाख रूपए पर 200 रुपए कमीशन देती है। गत 27 अप्रैल की दोपहर सुनील कुमार ने खोड़ा, इंदिरापुरम और वैशाली आदि जगह से करीब 7 लाख 80 हजार रुपए एकत्र किए थे। जिसके बाद वह वैशाली मैट्रो के पास पहुंचा और वहां से बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा 7 लाख 80 हजार रुपए से भरा बैग लूट की सूचना दी।

सुनील कुमार द्वारा लिंक रोड़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। उन्होंने बताया जब घटना स्थल की जांच और आसपास लोगों से पूछताछ की गई तो कोई सुराग नही लगा। मामला संदिग्ध होने पर वादी सुनील कुमार पर ही शक हुआ। उससे जब सख्ती से पूछताछ की गई तो लूट की झूठी सूचना देने की बात कबूल की। एसपी सिटी द्वितीय ने बताया कि उसकी बहन सीमा की शादी अनुज पुत्र रणवीर सिंह निवासी गटठी गढ़ी जिला फिरोजाबाद हाल पता छिजारसी नोएडा के साथ हुई थी। जिसके दो बच्चे है।

दो-तीन माह पूर्व उसकी बहन डिलिवरी होने के समय बच्चे सहित उसकी बहन की मौत हो गई थी। मृत्यु के तुरंत बाद उसके जीजा अनुज ने दुसरी शादी बिना बताए चोरी-छिपे करने की तैयारी में था। सुनील कुमार ने अपने जीजा से 5 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे। सुनील की बहन की मौत होने के बाद उसने अपने जीजा से बदला लेने के लिए जीजा से लिए 5 लाख रुपए और अपने पास रखे 2 लाख 68 हजार रुपए उसके पास रखे थे।

घटना के दौरान उसने अपने दोस्त कुंदन पुत्र रामजी लाल व रोशन पुत्र विश्वनाथ निवासी खोड़ा को बुलाकर रुपए से भरा बैग दे दिया और कहा कि बाद में आकर ले लूंगा। जिसके कुछ देर बाद वैशाली मेट्रो के पास जाकर लूट की झूठी सूचना दे दी। सीओ साहिबाबाद अभिजीत आर शंकर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है, जिसने लूट के दौरान रुपयों को दोस्त को देने के लिए व्हाटसएप कॉल की थी, जिससे अगर पुलिस कॉल डिटेल चैैक करे तो पता न चल सकें। व्हाटसएप कॉल करने के बाद कॉल डिलीट कर दी थी। आरोपी से रुपए से बरामद कर लिए गये है। आरोपी को खोड़ा एसएचओ बिजेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर विनय सिंह, एसआई अकिंत तरार की टीम ने गिरफ्तार किया है।