समस्या कम मांग ज्यादा, संभव कार्यक्रम में शिकायत लेकर आने वालों के ज्यादातर मांग पत्र राजनीति से प्रेरित

-नगर निगम चुनाव में पार्षद की दावेदारी करने वाले संभावित लोगों की दिखाई दे रही है अधिक संख्या
-मंगलवार को आई 20 शिकायतें और 14 मांग पत्र, पिछले सप्ताह आई शिकायतों का हुआ शतप्रतिशत निस्तारण

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। 6 माह बाद निगम के चुनाव संभावित है। ऐसे में निगम पार्षद बनने के दावेदार संभव कार्यक्रम के जरिए अपनी पकड़ बनाने में जुट गए है। पिछले सप्ताह से शुरु हुए संभव कार्यक्रम में काफी तादाद में ऐसे लोग पहुंच रहे हैं, जिनकी शिकायतें नही रहती है। लेकिन कॉलोनी में अपना दमखम दिखाने और लोगों के बीच लोकप्रिय होने के लिए मांग पत्र रख रहे हैं। ज्यादातर मांग पत्र सड़क, नाली, खडज़ा, निर्माण के साथ-साथ सीवर लाइन, पेयजल लाइन और प्रकाश से संबधित होते हैं। मंगलवार को 40 फीसद ऐसे मांग पत्र आए, पिछले सप्ताह भी इससे अधिक मांग पत्र आए थे। नगर निगम की परेशानी यह है कि उसके पास फंड के सीमित संसाधन हैं। ऐसे में इन मांग पत्रों के आधार पर कॉलोनियों में विकास कार्य कराया जाना संभव नही है। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने सभी विभागध्याक्षों को निर्देशित कर रखा है कि जन समस्याओं से संबधित समस्त शिकायतों का अवलिम्ब निस्तारण करें। इसका असर भी देखने को मिल रहा है। पिछले सप्ताह आई शतप्रतिशत शिकायतों का निस्तारण हो चुका है।

 

मंगलवार को नगर निगम सभागार में आयोजित संभव जनसुनवाई में अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव , अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, उद्यान प्रभारी डॉक्टर अनुज कुमार सिंह, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर देशराज सिंह, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जैदी, एई देवी सिंह सहित संबंधित अधिकारियों ने जनता से उनकी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान 34 संदर्भों में से 14 मांग प्राप्त हुई तथा 20 शिकायतें प्राप्त हुई। शिकायतों के निस्तारण को लेकर संबधित विभाग की जिम्मेदारी तय की गई। मेयर आशा शर्मा व नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश में पूर्व प्राप्त 38 संदर्भ पर कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। क्षेत्रीय निवासियों में से जो लोग 14 जून को आए थे। उनमें से आए हुए शहर निवासियों को जनसुनवाई के दौरान कार्यवाही रिपोर्ट दी गई।

निर्माण विभाग से संबंधित सबसे अधिक संदर्भ जन सुनवाई के दौरान प्राप्त हुए जिस पर अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव ने बताया कि सभी विभागों से संबंधित संदर्भ प्राप्त हुए हैं। जिनमें निर्माण विभाग के 9 संदर्भ प्राप्त हुए जो कि अधिकतर मांग है। उस पर भी कार्य योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से 3, जलकल विभाग के 4, प्रकाश विभाग के 2, उद्यान विभाग के 2 तथा अतिक्रमण संबंधित 5 संदर्भ प्राप्त हुए हैं। जिन पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

विशेष जनसुनवाई संभव के अंतर्गत सिटी जोन से 13 तथा कवि नगर जोन से 17, मोहन नगर जोन से 3 तथा विजय नगर जोन से 1 संदर्भ प्राप्त हुआ है। जिस पर उपस्थित अधिकारी जो कि समस्त संबंधित विभाग से उपस्थित थे। उनके द्वारा नोट कर कार्यवाही कराने के लिए प्रेषित किया। जिस पर शत-प्रतिशत कार्यवाही आगामी संभव कार्यक्रम से पूर्व कराने का आश्वासन दिया। कवि नगर जोन से मोरटा तालाब के गंदे पानी की शिकायत, लोहा मंडी से सफाई की शिकायत, लोहा मंडी सड़क निर्माण की मांग, वार्ड संख्या 16 में नाली बनवाने की मांग, हरसांव में नाले पर अतिक्रमण की शिकायत व अन्य प्राप्त हुई है।

विजय नगर जोन के अंतर्गत सेक्टर-9 विजय नगर पार्क की लाइट सही कराने, मोहन नगर जोन अंतर्गत वार्ड संख्या-24 में लाइट की समस्या बताई गई है। वार्ड संख्या-45 में संपत्ति पैमाइश की शिकायत प्राप्त हुई है। सिटी जोन के अंतर्गत बजरिया कीर्तन वाली गली में जलकल विभाग से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई। वार्ड संख्या 12 में 10 एचपी पंप लगाने की मांग प्राप्त हुई है। वार्ड संख्या-12 में सफाई एवं अतिक्रमण की समस्या बताई गई। रामानुज दयाल मार्केट के व्यापारियों द्वारा बड़े किराए पर अपनी एप्लीकेशन दी गई है। नगर निगम द्वारा नगर विकास विभाग यूपी के निर्देश पर संभव कार्यक्रम के अंतर्गत जनती की शिकयतों एवं सुझावों को सुनकर तत्काल प्रभाव से निस्तारण कराने अथक प्रयास कर रहा है।