इंदिरापुरम में प्रस्तावित टीएसटीपी प्लांट निर्माण कार्य में लाए तेजी : नगर आयुक्त

-नगर निगम ने ले रखा है 150 करोड़ रुपए का म्यूनिसपल ग्रीन बॉन्ड
-ग्रीन बॉन्ड प्रोजेक्ट टीएसटीपी के कार्य में तेजी लाने के लिए वा बाग टीम के साथ नगर आयुक्त ने की बैठक

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा औद्योगिक इकाइयों को शोधित जल मुहैया कराने के लिए इंदिरापुरम में प्रस्तावित टीएसटीपी प्लांट के निर्माण में अब वा बाग कंपनी को तेजी लानी होगी। नगर निगम ने 150 करोड़ रुपए का म्यूनिसपल ग्रीन बॉन्ड ले रखा है।
गुरूवार को नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने वा बाग कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। नगर विकास विभाग के सचिव रंजन कुमार दो दिन पहले ही इंदिरापुरम में प्लांट का निरीक्षण करने के लिए आए थे। सचिव ने प्लांट का तेजी से निर्माण कराने के निर्देश दिए थे। सचिव के निरीक्षण के बाद गुरूवार को नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव, शिवपूजन यादव, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी, प्रकाश प्रभारी योगेंद्र यादव व अन्य जलकल विभाग की टीम और वा बाग कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए दिशा-निर्देश दिए।

साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों को प्लांट से 40 एमएलडी शोधित जलापूर्ति का लक्ष्य अप्रैल 2024 तक है। नगर आयुक्त ने प्लांट का निर्माण तेजी से कराने के निर्देश दिए। वा बाग कंपनी के डायरेक्टर एम वरधराजन, जीएम श्री राम, एजीएम संतोष चेन्नई से बैठक में उपस्थित हुए। मयंक मिठाईवाला प्रोजेक्ट सीईओ सूरत से नगर आयुक्तने ली बैठक में उपस्थित हुए। उन्होंने अब तक के कार्यों की रिपोर्ट दी। नगर आयुक्त ने प्लांट के निर्माण को लेकर जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी को इस पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कहा कि समय पर निरीक्षण किया जाएगा। ग्रीन बॉन्ड को लेकर इस पर तेजी से कार्य कराने के निर्देश दिए। शहर के विकास कार्यों के साथ-साथ नगर निगम की योजनाओं को भी बेहतर तरीके से चलाने के लिए नगर आयुक्त लगातार प्रयासरत हैं। जिसके चलते नगर आयुक्त द्वारा लगातार योजनाओं पर नजर बनाए हुए हैं। जिसके क्रम में ग्रीन बॉन्ड योजना पर भी कार्यवाही में तेजी लाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।