मेक इन इंडिया के रूप में श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा जल्द होगा विकसित

गाजियाबाद। शहर में बेहतर तरीके से चौराहा विकसित करने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने कवायद शुरू कर दी है। बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क से पहले एवं विवेकानंद नगर फ्लाईओवर के उतरने के बाद बने मुख्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे को मेक इन इंडिया के रूप में विकसित किया जाएगा। जीडीए के चीफ इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदेश शासन के निर्देश पर शहर के मुख्य चौराहों को बेहतर तरीके से विकसित करने की प्लानिंग की गई है।इसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे को चिन्हित किया गया है। इस चौराहे को मेक इन इंडिया के रूप में विकसित किया जाएगा।व्यापारियों के सहयोग से इस चौराहे को सीएसआर फंड से विकसित किया जाएगा। जीडीए के चीफ इंजीनियर ने बताया कि जीडीए इस पर कोई पैसा खर्च नहीं करेगा।

व्यापारियों से इस चौराहे को मेक इन इंडिया के रूप में विकसित कराया जाएगा। प्रदेश सरकार की एक जिला-एक उत्पाद योजना के तहत चौराहे को इसकी तर्ज पर विकसित कराया जाएगा। ताकि शहर में इस पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे को बेहतर तरीके से मेक इन इंडिया के रूप में विकसित किया जा सकें। इसके लिए व्यापारी संगठनों से वार्ता हो चुकी है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर जल्द काम शुरू हो जाएगा। इसे मेक इन इंडिया के रूप में बेहतर तरीके से विकसित कराया जाएगा। यहां से हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होने के साथ पार्क में भी लोग घूमने के लिए जाते है। उन्हें चौराहा जल्द ही बेहतर रूप में नजर आएगा।